499 रुपये का प्लान
499 रुपये के क्रिकेट प्लान में 1 साल तक के लिए Disney+ Hotstar की सब्सक्रिप्शन दी जाएगी. इसके अलावा इस पैक में हर दिन 1.5GB डेटा हर दिन दिया जाएगा. ये पूरे क्रिकेट सीज़न यानी 56 दिनों के लिए वैलिड होगा.
777 रुपये का प्लान
इस प्लान के साथ Disney+ Hotstar VIP का सब्स्क्रिप्शन दिया जाएगा. ये क्वॉर्टरली प्लान है और इसकी वैलिडिटी 84 दिन तक के लिए है.
777 रुपये के इस प्लान में टोटल 131GB डेटा मिलेगा. इसके साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग दिया जाएगा. कंपनी ने कहा है कि इस प्लान के साथ जियो ऐप का भी भी ऐक्सेस मिलेगा. इसकी वैलिडिटी 84 दिन तक के लिए है.
इन दो प्लान्स के अलावा जियो के ये प्लान भी क्रिकेट के लिए हैं
401 रुपये का प्लान, इसकी वैलिडिटी 1 महीने की है और इसमें 90GB डेटा दिया जाएगा. 499 रुपये के प्लान में कॉलिंग नहीं है. इसी तरह 2599 रुपये का भी प्लान है जिसकी वैलिडिटी 84 दिन की है. डेटा 740GB है और इसकी वैलिडिटी एक साल की है.
612 रुपये के डेटा प्लान के साथ 72GB डेटा और 6000 मिनट जियो से नॉन जियो कॉलिंग मिलेगी. इसके अलावा 1,004 रुपये का डेटा ऐड ऑन पैक हैं जिसमें 200GB डेटा है और 180 दिन की वैलिडिटी है.
0 Comments