Kia Sonet माइलेज के मामले में Hyundai की इस कार से होगी बेहतर, जानें कैसे



Kia Sonet अगले महीने भारतीय बाजार में दस्तक देने जा रही है. लॉन्चिंग से पहले ही इस कार का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. इस कार की बुकिंग 20 अगस्त से शुरू कर दी गई है. सिर्फ एक दिन में इस कार की 6,500 बुकिंग हुई हैं. वहीं अब इस कार की माइलेज से जुड़ी जानकारी सामने आई है. किया सॉनेट के इंजन स्पेसिफिकेशंस डीटेल्स पहले ही सामने आ चुके हैं.

1.2 लीटर वाला वेरिएंट
एक रिपोर्ट की मानें तो किया सॉनेट का पेट्रोल 1.2 लीटर वेरिएंट 18.4 किलोमीटर प्रति लीटर का ARAI क्लेम्ड फ्यूल इफीशिएंशी (माइलेज) देगा. यह वेरिएंट सिर्फ मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आएगा. इस वेरिएंट का 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे का एक्सलेरेशन टाइम 13.3 सेकंड्स होगा. किया में दिया गया यह इंजन 83PS का पावर और 115 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसी इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ Hyundai Venue का माइलेज 17.52 किलोमीटर प्रति लीटर है.

Hyundai Venue से बेहतर होगा माइलेज
इसके अलावा Kia Sonet का 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल वेरिएंट iMT के साथ-साथ 7DCT के साथ आएगा. यह इंजन 120PS का पावर और 172Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा. iMT के साथ किआ सॉनेट का माइलेज 18.2 किलोमीटर प्रति लीटर होगा और यह 12.3 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीट प्रति घंटे की स्पीड पकड़ेगा. वहीं 7DCT के साथ किया सॉनेट का माइलेज 18.3 किलोमीटर प्रति लीटर रहने का दावा है और यह 11.3 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ेगा. Hyundai Venue DCT का माइलेज 18.15 किलोमीटर प्रति लीटर है.

Post a Comment

0 Comments