Mirzapur Season 2: जानें- ट्विटर पर क्यों ट्रेंड हो रहा है बॉयकॉट मिर्ज़ापुर 2, गुड्डू भैया से जुड़ा है मामला



Boycott Mirzaapur 2 मिर्ज़ापुर का दूसरा सीज़न 23 अक्टूबर को रिलीज़ होने वाला है। मिर्ज़ापुर में पंकज त्रिपाठी कालीन भैया के किरदार में हैं।...

 लम्बे इंतज़ार के बाद सोमवार को मिर्ज़ापुर के दूसरे सीज़न की रिलीज़ डेट का एलान अमेज़न प्राइम वीडियो ने किया। मगर, मंगलवार को बॉयकॉट मिर्ज़ापुर 2 ट्विटर पर ट्रेंड होने लगा। पहले तो समझ नहीं आया कि मिर्ज़ापुर 2 का फैंस को इतनी बेसब्री से इंतज़ार था, फिर बॉयकॉट की मुहिम क्यों चलाई जा रही है। खोजबीन करने पर पता चला कि इसके पीछे गुड्डू भैया यानि अली फ़ज़ल के कुछ पुराने ट्वीट्स हैं, जो उन्होंने सीएए के विरोधियों के समर्थन में किये थे। हालांकि टक्कर बराबर की है। एक तरफ़ मिर्ज़ापुर 2 के विरोध की मुहिम चलाई जा रही है, दूसरी तरफ़ शो के फैंस भी इसे सपोर्ट करने के लिए डटे हुए हैं।

अली फ़ज़ल ने सीएए का विरोध करते हुए मिर्ज़ापुर का एक डायलॉग लिखा- शुरू मजबूरी में किये थे। अब मज़ा आ रहा है। इसी डायलॉग को लेकर अब मिर्ज़ापुर 2 का विरोध किया जा रहा है। यूज़र ने लिखा कि मिर्ज़ापुर 2 में गुड्डू बेहतरीन लग रहा है और हमें भी मिर्ज़ापुर 2 को बॉयकॉट करके अपना बेहतरीन प्रदर्शन करना है। एक अन्य यूज़र ने फरहान अख़्तर को भी बॉयकॉट की वजह में शामिल कर लिया, क्योंकि वो एक्ज़ीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं।

वहीं, मिर्ज़ापुर सीरीज़ के फैंस भी मोर्चा संभाले हुए हैं। यूज़र्स ने कुछ मज़ेदार मीम बनाये हैं। 

बता दें कि मिर्ज़ापुर का दूसरा सीज़न 23 अक्टूबर को रिलीज़ होने वाला है। मिर्ज़ापुर में पंकज त्रिपाठी ने कालीन भैया का रोल निभाया था। वहीं, अली फ़ज़ल गुड्डू के रोल में हैं। दिव्येंदु शर्मा (मुन्ना त्रिपाठी), पंकज त्रिपाठी के बेटे के रोल में हैं। रसिका दुग्गल कालीन भैया की पत्नी के रोल में हैं। 

पूर्वी उत्तर प्रदेश के एक काल्पनिक कस्बे मिर्ज़ापुर में फ़िल्म की कहानी सेट की गयी है, जिसकी पृष्ठभूमि में संगठित अपराध है। मिर्ज़ापुर 2 में इस बार कुछ नये चेहरे भी नज़र आने वाले हैं। पहले सीज़न के क्लाइमैक्स में मुन्ना त्रिपाठी गुड्डू के छोटे भाई बब्लू (विक्रांत मैसी) और उसकी पत्नी (श्रिया पिलगांवकर) को मार देता है। गुड्डू बुरी तरह ज़ख़्मी हो जाता है। दूसरे सीज़न के टीज़र में कहानी यहीं से आगे बढ़ती दिख रही है।


Post a Comment

0 Comments