नए अवतार में लॉन्च हुए Realme के ये तीन बजट स्मार्टफोन, खास हैं फीचर्स भी...





रियलमी ने भारत में अपने तीन पॉपुलर स्मार्टफोन रियलमी 5 प्रो, (realme 5 Pro) रियलमी सी3 (Realme C3) और रियलमी 6 प्रो (realme 6 Pro) के लिए तीन नए कलर वेरिएंट पेश किए हैं. कंपनी ने इसमें रियलमी 5 प्रो के लिए क्रोमा व्हाइट कलर, C3 के लिए वोल्केनो ग्रे और 6 प्रो के लिए लाइटेनिंग रेड कलर लॉन्च किया है. कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राहक इन नए कलर वेरिएंट के स्मार्टफोन्स को रियलमी डॉट कॉम और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं.

सबसे पहले बात करें Realme 5 Pro की तो इसके 4 जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 से शुरू होती है. इसके 6 जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रखी गई है, जबकि 8जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट कीमत 16,999 है.

स्मार्टफोन की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्लस के साथ 6.3 इंच का फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है. ये डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712Soc से लैस है और एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित Color OS 6 पर चलता है.

बजट फोन है Realme C3

अब बात करें रियलमी C3 की तो इसके 3 जीबी + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये से शुरू होती है. वहीं इसके 4 जीबी प्लस 64 जीबी वेरिएंट को 7,999 रुपये में खरीदा जा सकत है.  ये स्मार्टफोन 6.52 इंच एचडी प्लस मिनी ड्रॉप डिस्प्ले और 89.8% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आता है. इसमें मीडियाटेक गेमिंग टेक्नोलॉजी के साथ मीडियाटेक हेलियो G70 प्रोसेसर भी है. पावर के लिए फोन में 5000 mAH की बैटरी भी मौजूद है.


Realme 6 Pro के फीचर्स भी खास
अब आखिर में रियलमी 6 प्रो की कीमत की बात करें तो इसके 6GB+64GB की कीमत 17,999, 6 GB +128 GB की कीमत 18,999 रुपये और  8GB+128 वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है. ये स्मार्टफोन 6.6-इंच के फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट और टॉप पर गोरिल्ला ग्लास 5 है ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर से लैस है और ये एंड्रॉयड 10 OS पर काम करता है.

Post a Comment

0 Comments