नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है, आये दिन काफी संख्या में लोग प्रभावित हो रहे हैं। इस बीच महामारी को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने कहा है कि उनकी भविष्यवाणी से भी तेज गति से कोविड-19 पैर पसार रहा है। उन्होंने कहा कि सितंबर माह के अंत तक कोरोना 65 लाख से ज्यादा लोगों को अपनी जद में ले चुका होगा। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर ठोस और नियोजित कदम नहीं उठाने का आरोप लगाते हुए कहा कि क्या वजह है कि जब सभी देश महामारी रोकने में सफल रहे हैं तो भारत विफल क्यों रहा।
पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, ‘मैंने भविष्यवाणी की थी कि 30 सितम्बर तक संक्रमण की कुल संख्या 55 लाख तक पहुंच जाएगी। मैं गलत हूं। भारत 20 सितम्बर तक उस संख्या तक पहुंच जाएगा। सितम्बर के अंत तक यह संख्या 65 लाख को छू सकती है।’
इस दौरान चिदंबरम ने केंद्र की मोदी सरकार पर लॉकडाउन को लेकर बेहतर रणनीति नहीं तैयार करने का आरोप लगाया। उन्होंने पूछा कि क्या वजह है जब अन्य देश लॉकडाउन के बाद कोरोना रोकथाम में सफल हो रहे हैं तो भारत ऐसा कर पाने में विफल हो रहा है। जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत 21 दिनों में कोरोना वायरस को हरा देगा, आखिर कहां गया सरकार का वो वादा? आज स्पष्ट है कि भारत एकमात्र ऐसा देश साबित हो रहा है जो लॉकडाउन रणनीति का लाभ नहीं उठा पा रहा।
0 Comments