ATM से पैसा निकालते समय बरतें ये छोटी सी सावधानी, नहीं होगा किसी तरह का फ्रॉड







नई दिल्लीः अक्सर हम लोग हर महीने 4-5 बार एटीएम (Bank ATM) से पैसा निकालने (Cash Withdrawal) के लिए जाते हैं. हालांकि एटीएम पर पैसा निकालने के लिए कई तरह के नियम बनाए गए हैं, जिनका पालन करना होता है. हैकर्स इसी बात का फायदा उठाते हुए लोगों के खाते से पूरी रकम साफ कर देते हैं. हम आपको यहां पर कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप एटीएम पर सावधानी से पैसे निकाल सकते हैं.

हर ट्रांजेक्शन के बाद दबाएं कैंसिल बटन
एटीएम मशीन पर एक कैंसिल का बटन होता है.  आपको प्रत्येक ट्रांजेक्शन के पूरा होने के बाद जरूर दबाना चाहिए. इससे आपके कार्ड को कोई हैक नहीं कर सकता है. कैंसिल बटन दबाने से आपकी डिटेल्स भी किसी के पास नहीं जाती हैं

बैंक या भीड़-भाड़ वाले एटीएम का करें प्रयोग
कोशिश करें कि आप उस एटीएम का प्रयोग करें जो भीड़-भाड़ वाली जगह या फिर बैंक शाखा के अंदर लगा हो. सुनसान जगह पर स्थित एटीएम (ATM) के प्रयोग से बचें. ऐसा इसलिए क्योंकि हैकर सुनसान जगह में स्थित एटीएम का प्रयोग क्लोनिंग या फिर फिशिंग के लिए कर सकते हैं. 

दरअसल, ATM कार्ड के बारे में जानकारी चुराकर आसानी से आपको ठगी का शिकार बनाया जा सकता है. इसे एटीएम स्कीमिंग कहते हैं. इसमें चोर एटीएम मशीन के कार्ड रीडर के ऊपर नकली कार्ड रीडर फिट कर देते हैं और पासवर्ड जानने के लिए की- बोर्ड के ऊपर स्कैनर लगा देते हैं.

एटीएम में घुसते पहले देखें ये वाली स्क्रीन
सबसे जरूरी चीज यह है जब एटीएम पर होम स्क्रीन नजर आ रही हो तभी अपना कार्ड ट्रांजेक्शन के लिए लगाएं और ट्रांजेक्शन पूरा होने के बाद जब फिर से होम स्क्रीन नजर आने लगे तभी ATM से बाहर जाएं. क्योंकि आपकी एक छोटी सी गलती से आपको बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है.  

अनजान आदमी से न लें मदद
ट्रांजेक्शन (Transaction) करने समय किसी भी अनजान आदमी से एटीएम से जुड़ी मदद न मांगे. अगर आपको एटीएम से कैश निकालने में दिक्कत हो रही है तो एटीएम की सुरक्षा में तैनात गार्ड की मदद ली जा सकती है. इसके अलावा किसी भी और पर भरोसा ना करें.

एटीएम पर पिन न लिखें
कई बार भूलने के डर से व्यक्ति डेबिट कार्ड या एटीएम पर पिन नंबर लिख लेते हैं, यह अच्छी आदत नहीं है. ऐसा करने से आपके साथ फ्रॉड हो सकता है, इसलिए ऐसा पिन बनाए जिसे आसानी से याद रखा जा सके. इसके साथ ही साथ समय-समय पर अपने डेबिट कार्ड का पिन बदलते रहना चाहिए.

कार्डलैस ट्रांजेक्शन करें
आजकल कई बैंक एटीएम पर कार्डलैस ट्रांजेक्शन की सुविधा दे रहे हैं. अगर आपके बैंक ने भी ये सेवा दे रखी है, तो फिर इसका इस्तेमाल जरूर करें. इससे आप कार्ड की स्कीमिंग नहीं हो पाएगी.

Post a Comment

0 Comments