मुंबईः सुशांत सिंह राजपूत मौत (Sushant Singh Rajput Death) मामले में अपने बयानों को लेकर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) सुर्खियों में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस एक के बाद एक कभी बॉलीवुड के बड़े एक्टर-प्रोड्यूसर, कभी महाराष्ट्र सरकार तो कभी मुंबई पुलिस पर ट्वीट्स करती नजर आ रही हैं. ऐसे में अब कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच भी ट्विटर वॉर छिड़ गया है. हाल ही में एक्ट्रेस ने शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) पर आरोप लगाया था कि संजय राउत ने कंगना को मुंबई (Mumbai) ना आने की धमकी दी है. वहीं कंगना ने अपने एक ट्वीट में मुंबई को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) से कंपेयर कर दिया और विवादों में घिर गईं.
कंगना के इस ट्वीट के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. यही नहीं, हाल ही में एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें शिवसेना (Shivsena) के कार्यकर्ता उनके खिलाफ प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में शिवसैनिक एक्ट्रेस के पोस्टर पर चप्पल बरसाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद अब महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने भी ट्वीट करते हुए नाराजगी जाहिर की है.
अमृता फडणवीस ने कंगना रनौत का सपोर्ट करते हुए अपने ट्वीट में लिखा है- 'कोई क्या कहता है हम उस पर सहमत नहीं हो सकते, लेकिन लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की आजादी के अधिकार को हमें बचाए रखना चाहिए. बोलने की आजादी, विश्वास की आजादी, आंदोलन की आजादी को दबाया नहीं जा सकता. हमारे पास दलीलें हो सकती हैं, लेकिन आलोचकों के पोस्टर को चप्पल से पीटना गलत है.'
अमृता फडणवीस के इस ट्वीट को कंगना रनौत ने भी रीट्वीट किया है. गौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार से जारी जुबानी जंग में एक्ट्रेस ने मुंबई की तुलना पीओके से कर दी थी. जिसके बाद एक्ट्रेस राजनीतिक विवाद में घिर गई हैं. एक्ट्रेस के इस बयाना के बाद जहां कुछ उनके समर्थन में दिखाई दे रहे हैं तो कुछ उनके इस बयान के लिए उनकी आलोचना कर रहे हैं.

0 Comments