ऑनलाइन खरीदारी करते हैं तो सुरक्षा के लिहाज से कुछ जरुरी बातों का ध्यान अनिवार्य रूप से रखें

त्योहारों का सिलसिला शुरू हो चूका है । ज्यादातर लोग त्याहारों की खरीदारी ई-कॉमर्स यानी की शॉपिंग वेबसाइट से कर रहें हैं । कई आकर्षक डिस्काउंट्स,कैशबैक और कई ऑफर्स भी दिए जा रहें हैं। ऐसे में अगर ऑनलाइन खरीदारी करते हैं तो सुरक्षा के लिहाज से कुछ जरुरी बातों का ध्यान अनिवार्य रूप से रखें ।




1.लोभ में न आएं ।


अगर आप कितसी वस्तु को इंटरनेट पर सर्च करते हैं तो वह आपके सोशल मीडिया अकाउंट और किसी भी वेबसाइट पर दिखाई देने लगली है. जिन्हें पापअप ऐड्स कहा जाता है। ऐसे में अगर आपको जरूरत के सामान का विज्ञापन नजर आता है या उस पर लुभावने ऑफर दिए गए हो और वह वेबसाइट जानी-पहचानी  न हो तो उस विज्ञापन पर बिल्कुल भी क्लिक न करे। इससे सिस्टम में वायस आ सकते हैं। या वह वेबसाइट ठगने वाली भी हो सकती है।


2.रिव्यूज़ ज़रूर देखें।


कोई भी सामान खरीदने से पहले कस्टमर रिव्यूज़ यानी ग्राहकों की राय जरूर पढे। जिन्होंने ये सामान खरीदा उन्हें किस स्थिति में प्राप्त हआ, इसकी पूरा जानकारी रिव्यूज में रहती है। इससे आपको सही सामान खरीदने में मदद मिलेगी वस्तुओं को बदलने या लौटाने की सुविधा पर भी ध्यान दे ।


3.http/https में फर्क ।


हमेशा ध्यान रखे की वेबसाइट का एड्रेस में https हो, न कि http दरअसल 's' का मतलब सिक्यूरिटी की गारंटी से है। जिन वेबसाइट में https जुड़ा हो वो ठग नही है। जब भी किसी वेबसाइट से खरीदारी करें तो उसके एड्रेस में https जरूर देख लें, खासतौर पे जब पहले से भुगतान कर रहें हों।


4.कैश ऑन डिलीवरी चुनें।


ऑनलाइन सामान खरीदने के लिए कैश ऑन डिलीकरी का विकल्प चुने। अगर डेबिट कार्ड या यूपीआई के ज़रिए भुगतान कर रहे हैं तो ऐसे खाते का इस्तेमाल करें जिसमे कम से कम रकम हो । यह भी कर सकते हैं कि ऑनलाइन खरीदारी के लिए अलग से कार्ड का इस्लेमाल करे और उसमे सिर्फ जरूरत का पैसा ही रखें । ऑनलाइन भुगतान के लिए हमेशा जानी पहचानी वेबसाइट से ही खरीदारी करे।


5.सामान को तुरंत जांचें।


सामान आते ही उसे तुरंत खोलकर देखे। ऑनलाइन खरीदारी में कई बार गलत सामान भेज दिया जाता है। जरा- सी भी खराबी नजर आए तो नजंदाज करके रखे नहीं बल्कि फौरन लौटा दे। हो सके तो डिलीवरी बॉय के सामने ही जांच ले ताकि गड़बड़ लगे तो उसके सामने शिकायत दर्ज करा सके।


Post a Comment

0 Comments