मुझे ड्रग दो, मेरे लिए गांजा लाओ, चरस लाओ, डिबेट में चीखने लगे अर्णब,विशाल ददलानी ने जम कर लताड़ा

नई दिल्ली :सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले पर टीवी चैनलों पर बहस का दौर जारी है। रिपब्लिक भारत चैनल के एडिटर एन चीफ अरनब गोस्वामी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह बहस के दौरान ड्रग्स और गांजा चरस की बात कर रहे हैं। इस वीडियो पर सोशल मीडिया के लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और मजे ले रहे हैं।वायरल वीडियो में अर्णब डिबेट के दौरान चीखते हुए कह रहे हैं, ‘मुझे ड्रग दो। मेरे लिए गांजा लाओ, चरस लाओ।’

बॉलीवुड सिंगर और कंपोजर विशाल ददलानी ने अर्णब गोस्वामी के इस वीडियो पर ताना मारते हुए ट्वीट कर लिखा, ‘अर्णब गोस्वामी के बीजेपी-चैनल पर पूर्व-प्रसारण की तैयारी।’ विशाल ददलानी के इस ट्वीट को देख कर ढेर सारे रिएक्शन भी सामने आने लगे हैं। संदीप शर्मा ने लिखा, ‘सरकार को अर्णब को लेकर जल्द से जल्द कोई ठोस कदम उठाने की जरूरत है। इस व्यक्ति को बेहतर इलाज की जरूरत है चिल्लाने के साथ-साथ आने वाले समय में यह काटना शुरू न कर दे। ऐसा दहशत का माहौल ना बने इसलिए सरकार कुछ करे।’

वहीं पत्रकार, लेखक एवं भारतीय टेलीविजन की जानी-मानी हस्ती मृणाल पांडे ने भी अर्णब गोस्वामी के वीडियो को शेयर करते हुए तंज कसते हुए लिखा, ‘बरसे बदरिया,सब गावें कजरिया, हमसे सहा ना जाय,अनारी हो बलमा। अपना न अइबी सजनी, पतियां न भेजली, मरबों जहर बिस खाय, जहर बिस खाय..-पारंपरिक कजरी’


Post a Comment

0 Comments