Google ने कर्मचारियों को दिया हफ्ते में तीन दिन का Weekly Off, इस वजह से लिया फैसला







नई दिल्लीः विश्व की प्रमुख टेक कंपनी गूगल (Google) ने अपने कर्मचारियों को हफ्ते में तीन दिन का वीकली ऑफ देने की घोषणा की है. अब कंपनी के दुनियाभर में कार्यरत सभी कर्मचारियों को शुक्रवार से लेकर के रविवार तक ऑफ मिलेगा. वहीं सोमवार से गुरुवार तक उनको काम करना पड़ेगा. कोरोना वायरस के चलते कंपनी ने यह फैसला लिया है.

कर्मचारियों पर से कम होगा काम का प्रेशर
कंपनी के इस कदम से कर्मचारियों पर से काम का प्रेशर काफी कम होगा. कंपनी की तरफ से कर्मचारियों के लिए एक इंटरनल मैसेज जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि वर्क फ्रॉम होम की वजह से कर्मचारियों के काम के घंटों में बढ़ोतरी हो गई है. इसके लिए मैनेजर्स को अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए कहा गया है और यह भी कहा गया है कि इस नई व्यवस्था के मुताबिक हर कर्मचारी के काम के प्रति जिम्मेदारी भी तय की जाए. 

शुक्रवार को किया काम तो सोमवार को मिलेगा ऑफ
हालांकि अगर किसी कर्मचारी को शुक्रवार या फिर रविवार को काम करना पड़ता है तो फिर उसको सोमवार को वीकली ऑफ दिया जाएगा. कंपनी ने यह भी स्प्ष्ट कर दिया है कि टेक्निकल पर्सनल शुक्रवार को ऑफ नहीं ले पाएंगे.

इंटरनेट पर बटोरी सुर्खियां
Google की इस पहल ने इंटरनेट पर बड़ी सुर्खियां हासिल की हैं और कई कर्मचारियों ने अपनी कंपनियों में इसी तरह के कदम उठाने की डिमांड की है. लोग पिछले छह महीने से ज्यादा समय से वर्क फ्रॉम होम कर रहे है. भारत में भी बड़ी संख्या में कंपनियां अपने कर्मचारियों से वर्क फ्रॉम होम करवा रही हैं, ताकि कोरोना वायरस महमारी के खतरे को कम किया जा सके.  

गूगल की देखा-देखी विश्व की अन्य कंपनियां भी इस तरह का कदम आने वाले दिनों में उठा सकती हैं. हालांकि भारत में इसका क्या असर होगा ये कहना जल्दबाजी होगी. 

Post a Comment

0 Comments