IPL 2020 : देवदत्त पड्डिकल का धमाका, डैब्यू मैच में बनाया यह शानदार रिकॉर्ड

 

 

 

नई दिल्ली : सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु के लिए डैब्यू करते हुए देवदत्त पड्डिकल ने शानदार 56 रन बनाकर सबको रोमांचित कर दिया। ओपनिंग क्रम पर खेलने आए 20 साल के देवदत्त ने आते ही हैदराबाद के सभी गेंदबाजों की खबर लेनी शुरू कर दी। उन्होंने एक-एक कर मैदान के चारों ओर शॉट लगाए और 42 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 56 रन बनाकर आऊट हुए। देवदत्त्त ने इसके साथ ही आरसीबी के लिए डैब्यू में दूसरा सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड बनाया। देखें रिकॉर्ड-


आरसीबी के लिए पहली पारी में 50+

102* क्रिस गेल बनाम केकेआर 2011
56* देवदत्त पड्डिकल बनाम हैदराबाद 2020
54* एबी डीविलियर्स बनाम केटीके 2011
52* युवराज सिंह बनाम डीडी 2014
52 एस. गोस्वामी बनाम डीडी 2008

देवदत्त पडिक्कल का डेब्यू मैच
फस्र्ट क्लास : 7 और 77 बनाम महाराष्ट्र, 2018
लिस्ट ए : 58 बनाम झारखंड, 2019
टी-20 : 53* बनाम उत्तराखंड, 2019
आईपीएल : 56* बनाम एसआरएच, 2020

देवदत्त पडिक्कल का प्रदर्शन 

फस्र्ट क्लास : 15 मैच, 907 रन, 34.88 औसत, 10 अर्धशतक
लिस्ट ए : 13 मैच, 650 रन, 59.09 औसत, 5 अर्धशतक
टी-20 : 12 मैच, 580 रन, 64.44 औसत, 5 अर्धशतक
आईपीएल : 1 मैच, 56 रन, 56 औसत, 1 अर्धशतक

Post a Comment

0 Comments