आरसीबी के युजवेंद्र चहल ने मैच के बाद कहा कि 16वें ओवर में कप्तान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की सलाह ने मैच पलट दिया.
हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के अपने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रनों से हरा कर शानदार आगाज किया. इस जीत में अहम भूमिका निभाने वाले युजवेंद्र चहल ने मैच के बाद कहा कि मैच पलटने वाले 16वें ओवर में कैप्टन विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की सलाह ने यह मैच पलट दिया.
आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर पांच विकेट पर 163 रन बनाए. इसके जवाब में सनराइजर्स की टीम 19.4 ओवर में 153 रन पर आउट हो गयी.
युजवेंद्र चहल
मैच में एक वक्त हैदराबाद 15वें ओवर में दो विकेट गंवाकर 121 रन के मदबूत स्थिति में थी, लेकिन अगले ही ओवर में चहल ने लगातार दो विकेट लेकर मैच का पासा पलट दिया. चहल ने 4 ओवर के अपने कोटे में 18 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए और आरसीबी को सीजन के पहले ही मैच में जीत दिलाई.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
मैच के बाद चहल ने कहा, 'जब मैंने अपना पहला ओवर फेंका तो मुझे अहसास हो गया कि मुझे स्टंप टू स्टंप बॉल करनी है और खुद भरोसा रखना है. मैच में वे शानदार बैटिंग कर रहे थे और मैं उनकी पहुंच से बाहर ललचाने वाली गेंदें फेंक रहा था, जिससे दबाव बनाने में मदद मिली.'
उन्होंने कहा, 'जब मैं पांडे को बॉल कर रहा था तो फील्डिंग के साथ मैं उन्हें ऑफ स्टंप से बाहर खिला रहा था, लेकिन जल्दी ही मैंने तय कर लिया कि स्टंप्स खिलाना सही रहेगा क्योंकि लेग साइड पर उनके लिए मारना आसान नहीं होगा.'
युजवेंद्र चहल
चहल ने बताया, 'बेयरस्टो की बारी में मैंने गेंद को फुल लेंथ पर लेग स्टंप के बाहर रखा, जिससे लेग साइज पर टारगेट करने में उन्हें मुश्किल हो रही थी क्योंकि गेंद स्पिन होकर उनसे दूर जा रहा था. जब विजय बैटिंग पर आए तो विराट और एबी (डिविलियर्स) ने मुझे बताया कि गुगली फेंकना और इससे कामयाबी मिल गई. मैंने अपने हाथ पर पहले ही कुछ मिट्टी लगा ली थी ताकि ओस के कारण गेंद फिसले नहीं.'
0 Comments