मनीष पांडे आरसीबी द्वारा दिए गए 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान पर उतरे थे. उन्होंने 33 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाए.
दुबई : आईपीएल के तीसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को भले ही विराट कोहली की टोली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से 10 रन से हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन मैच के दौरान हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज मनीष पांडे ने एक विशेष रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
गौरतलब है कि मनीष आरसीबी द्वारा दिए गए 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान पर उतरे थे. उन्होंने 33 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाए.
मनीष पांडे
आपको बता दें कि पांडे पहली बार टी20 क्रिकेट में आठ पारियों के बाद आउट हुए हैं. इससे पहले वो बिना आऊट हुए 217 रन बना चुके हैं. उनकी आठ पारियों का टोटल (34, 11*, 50*, 14 *, 14*, 31*, 60*, 3*) हर किसी को हैरान करता है. मैच में मनीष पांडे अच्छे लय में लग रहे थे और लेकिन बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में नवदीप सैनी के हाथों कैच आउट हो गए.
मनीष पांडे
गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी के लिए आरसीबी की टीम ने हैदराबाद के सामने 164 रन का लक्ष्य रखा लेकिन हैदराबाद की टीम की ओर से जॉनी बेयरस्टो और मनीष पांडे के अलावा किसी ने भी ज्यादा रन नहीं बनाए और हैदराबाद ये मैच 10 रन के अंतर से हार गई.
0 Comments