बढ़ती उम्र के असर को रोक देती है ये चीज, सेवन करोगे तो 45 की उम्र में भी 25 के लगोगे



चाहे कोई लड़का हो या लड़की, हर कोई लम्बे समय तक जवान दिखना चाहता है, इसके लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं, मगर आजकल की भागदौड़ भरी लाइफस्टाइ में सके लिए ज्यादा उपाय कर पाना भी मुमकिन नही हो पाता है, तो आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप लम्बे समय तक बढती उम्र के असर को कम कर सकते हैं।

आजकल अधिकतर लोग पौष्टिक चीजों की जगह पर स्वादिष्ट चीजों को अधिक वरीयता देने लगे हैं, जिसके कारण शरीर को पोषक तत्व नही मिल पाते हैं, शरीर कमजोर होने लगता है, ऊपर से प्रदूषित वातावरण के कारण त्वचा भी अपनी प्राकृतिक चमक खोने लगती है, यही कारण है कि लोग कम उम्र में ही बूढ़े लगने लगते है।

इसलिए बहुत आवश्यक हो जाता है कि हम अपने आहार में कम से कम एक चीज तो ऐसी शामिल करें, जिससे शरीर में जरूरी पोषक तत्वों की कमी पूरी हो सके, तो आज हम जिस चीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो ऐसे ही औषधीय और पोषक तत्वों से भरपूर है, हम बात कर रहे हैं बबूल के गोंद की, दरअसल बबूल के तने को काटने पर एक रस निकलता है जो सूखने पर भूरे पीले रंग का ठोस बन जाता है इसे ही गोंद कहते हैं।

ऐसे करें सेवन

बबूल की एक चम्मच मात्रा को दोध और मिश्री के साथ लेने से शरीर ताकतवर बनता है, साथ इसे नियमित सेवन करने से त्वचा में चमक आती है, ये रक्त को शुद्ध करता है, जिससे कील मुंहासे आदि से छुटकारा मिल जाता है, बबूल की गोंद का छोटा टुकड़ा मुंह में रखकर चूसने से खांसी ठीक हो जाती है, इसके अलावा बबूल की गोंद, फली और छाल को बराबर मात्रा में लेने से कमर दर्द से छुटकारा मिलता है।



Post a Comment

0 Comments