आधी रात पुलिस ने रुकवाई स्कॉर्पियो, खाली थी गाड़ी, लेकिन जब लगाया दिमाग तो नजारा देखकर रह गए सन्न और फिर…

छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में मादक पदार्थ गांजा का अवैध परिवहन करते आरोपी को चिल्फी पुलिस ने धरदबोचा। आरोपी के पास से 30 किलो गांजा और 2 स्कॉर्पियो वाहन जब्त किए गए। चिल्फी थाना में जब से थाना प्रभारी और स्टॉफ बदले गए, तब से यहां पर लगातार कार्रवाई हो रही है। मादक पदार्थ गांजा व शराब की अवैध तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत थाना चिल्फी में मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते आरोपी अमरजीत पिता प्रेमचंद वर्मा ग्राम लोधोरा उत्तरप्रदेश को पकड़ा गया।

इसके कब्जे से दो स्कार्पियो वाहन सीजी 17 टी 0984 व यूपी 96बी 9909 से 30 किलो गांजा जब्त किया गया। दोनों वाहन में एक-एक आरोपी थे। घेराबंदी के समय एक आरोपी भाग निकला। गांजे की कीमत करीब 1.50 लाख रुपए बताई गई। उक्त सउनि गोविंद चन्द्रवंशी, सुशील वर्मा, प्रधान आरक्षक महेन्द्र, आरक्षक अभिषेक, पंकज, अजय, सुनील डिंडोरे, चंदू बंजार का विशेष योगदान रहा। थाना प्रभारी निरीक्षक रमाकांत तिवारी ने बताया कि गांजा तस्करी की सूचना पर चिल्फी मार्ग में बेरिकेट लगाकर वाहन चेकिंग किया जा रहा था।

चेकिंग के दौरान संदिग्द्ध 02 स्कॉर्पियो वाहन बेरीकेट के पास चिल्फी पुलिस द्वारा रूकवाने पर तीव्र गति से भागने लगे। जिसे चिल्फी पुलिस द्वारा पीछा कर पकड़ा गया व वाहन की चेंकिंग करते समय वाहन के सीट में तस्करी के लिए सीटों में अनेक खांचे बनाकर उसमें गांजा भरकर रखाा गया था। एक स्कॉर्पियो जो आगे था उसमें सवार आरोपी वाहन छोडक़र भाग निकला। वहीं दूसरे वाहन के आरोपी को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेज दिया गया है।



Post a Comment

0 Comments