बिहार चुनाव: राहुल गांधी ने भीड़ से पूछा- मोदी जी का भाषण कैसा लगा? जानिये जनता ने क्या जवाब दिया



बिहार विधानसभा चुनाव में आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी ने चुनावी प्रचार की शुरुवात की., पीएम मोदी ने सासाराम में रैली को सम्बोधित किया तो राहुल गांधी बिहार के नवादा में जनसभा करने पहुंचे।

राहुल गांधी ने शुरुआत में लोगों से पूछा कि नीतीश जी की सरकार कैसी लगी आपलोगों को? मोदी जी के भाषण कैसे लगे? जनता ने इशारों में जवाब देते हुए कहा कि नहीं अच्छा लगा।

राहुल गांधी ने कहा कि बिहार के जो हमारे सैनिक शहीद हुए उनके सामने प्रधानमंत्री अपना सिर झुकाते हैं. पूरा देश उनके सामने बिहार के शहीदों के सामने झुकाता है. मगर सवाल ये है कि जब बिहार के युवा सैनिक शहीद हुए, उस दिन हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री ने क्या किया और क्या कहा?

राहुल गांधी ने पीएम पर निशाना हुए कहा कि पीएम मोदी ने कहा कि मैं सिर झुकाता हूं लेकिन उन्होंने हिंदुस्तान की सेना का अपमान किया. उन्होंने झूठ बोला कि चाइना का सैनिक देश के अंदर नहीं आए. आप सिर झुकाने की बात मत कीजिए और ये बताइए कि चीनी सैनिकों को कब बाहर फेंकिएगा। आप बिहार में आकर झूठ मत बोलिए।


Post a Comment

0 Comments