सनराइजर्स ने जीत के साथ प्लेऑफ़ में बनाई जगह, ये 4 टीमों ने किया क्वालीफाई

3 नवंबर मंगलवार को आईपीएल 2020 के 56वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने मुंबई इंडियंस की टीम को 10 विकेट के अंतर से हरा दिया है. इस मैच के बाद प्लेऑफ़ में क्वालीफाई करने वाली सभी 4 टीमों की तस्वीर पूरी तरह साफ़ हो चुकी है. हम आपकों अपने इस ख़ास लेख में उन 4 टीमों का ही नाम बताएंगे, जिन्होंने प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई कर लिया है.

सनराइजर्स ने जीत के साथ प्लेऑफ़ के लिए किया क्वालीफाई

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत हासिल कर प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. इस मैच से पहले सनराइजर्स की टीम पॉइंट्स टेबल पर पांचवे स्थान पर मौजूद थी, लेकिन अपनी इस जीत के साथ सनराइजर्स की टीम पॉइंट्स टेबल के तीसरे स्थान पर आ गई है.

सनराइजर्स के अलावा इन तीन टीमों ने भी किया क्वालीफाई

सनराइजर्स हैदराबाद के अलावा मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी की टीम ने भी प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई कर लिया है.

मुंबई इंडियंस ने 18 अंको के साथ पॉइंट्स टेबल को टॉप किया है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम 16 अंको के साथ पॉइंट्स टेबल के दूसरे स्थान पर रही है. तीसरे स्थान पर 14 अंको के साथ सनराइजर्स रही है, तो वहीं चौथे स्थान पर आरसीबी की टीम 14 अंको के साथ रही है.


पांचवे स्थान पर मौजूद केकेआर की टीम के भी पॉइंट्स टेबल पर 14 अंक है, लेकिन आरसीबी और सनराइजर्स का रन रेट केकेआर से अच्छा है.

छठे स्थान पर पंजाब की टीम भी 12 अंको के साथ है. 7वें पायदान पर मौजूद चेन्नई के भी 12 अंक ही है और 8वें स्थान पर मौजूद राजस्थान रॉयल्स के भी 12 अंक हैं. नीचें की तीन टीमें नेट रन रेट के आधार पर एक-दूसरे के ऊपर है.

इस तरह खेले जाएंगे प्लेऑफ़ के मुकाबले

5 नवंबर को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच पहला क्वालीफायर मुकाबले खेला जाएगा. वहीं 6 नवंबर को सनराइजर्स और आरसीबी के बीच एलिमिनेटर मुकाबले खेला जाएगा.

पहला क्वालीफायर जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी. वहीं एलिमीनेटर हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी और एलिमीनेटर जीतने वाली टीम पहले क्वालीफायर में हारने वाली टीम से 8 नवंबर को भिड़ेगी. फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा.



Post a Comment

0 Comments