ट्रेन के पीछे एक्स का निशान क्यों बना होता है? 95% लोग नहीं जानते होंगे!


ट्रेन पर आपने कभी ना कभी सफ़र किया ही होगा।ट्रेन  हमारे भारत की लाइफ लाइन है।हर दिन करोड़ों लोग ट्रेन से सफ़र करते है।आपने कभी ना कभी ट्रेन के पीछे X का निशान बने जरूर देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये निशान क्यों बने होते है? तो आइए जानते है,रेलवे स्टेशन पर आप जब खड़े होते हो तब आप बहुत से ट्रेन को आते जाते देखते होगे। बहुत से लोगो के में ये बात आता होगा कि ये X क्यों बना होता है।असल में ये X एक चिन्ह हैं जो जो दर्शाता है कि ये ट्रेन का आखरी बोगी है। सिर्फ एक्स ही नहीं सबसे अंतिम डब्बे में एक LV भी लिखा होता है जिसका मतलब (last vehicle) लास्ट वेहकल यानी आखरी डब्बा।जब ट्रेन स्टेशन से निकलती है । तब हर स्टेशन मास्टर ट्रेन पर देखकर ये सुनिश्चित करता है की आखरी डब्बा पर एक्स लिखा हो।अगर कोई ट्रेन में से एक्स नहीं लिखा होता है तो वह तुरंत रेलवे डिपार्टमेंट को रिपोर्ट कर देता है।ट्रेन के आखरी डिब्बे पर एक्स नहीं होने  का मतलब है कि ट्रेन की कुछ डब्बे रास्ते में ही रह गए है। दो डब्बो की बीच का लिंक टूट गए है।इस कारण से उस पटरी पर आने वाली हर  ट्रेन को रोक दिया जाता है,तब तक हालात सुधार न गए हो।अब आप सोचेंगे कि रात को ट्रेन के डिब्बे पर एक्स तो नहीं देखता होगा। आपका सोचना बिल्कुल सही है लेकिन रात में देखने के लिए ट्रेन के आखरी डब्बा के नीचे एक लाल रंग का लाइट लगा होता है जो हर सेकंड ब्लिंक करते रहता है।तब स्टेशन मास्टर रात को ये बत्ती देखकर सुनिश्चित करता है ट्रेन सही से चल रही है या नहीं।

Post a Comment

0 Comments