नई दिल्ली: बच्चों के फेवरेट कार्टून छोटा भीम, मोटू और पतलू सीरीज बनाने वाली कंपनी अब बाजार में अपना IPO लाने का प्लान कर रही है. यानी अब ये गेमिंग प्लेटफॉर्म वाली कंपनी भी जल्द ही मार्केट में लिस्ट होगी. देश के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के निवेश वाली कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीन ने IPO पेश करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है. कंपनी इस आईपीओ के जरिए करीब 750 से 950 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है. इसके अलावा नोमुरा, जेफरीज और ICICI सिक्योरिटीज को इन्वेस्टमेंट बैंकर के रुप में नियुक्त किया है.
IPO ने निवेशकों को किया मालामाल
अंग्रेजी अखबर इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, कंपनी का IPO इस साल जनवरी-फरवरी में आ सकता है. बता दें पिछले साल से अब तक बाजार में IPO ने निवेशकों को मालामाल किया है. इसके अलावा टेक्नोलॉजी कंपनियों के आईपीओ में निवेशकों की दिलचस्पी भी काफी बढ़ गई है.
गेमिंग प्लेटफॉर्म कंपनी है
आपको बता दें नजारा डायवर्सिफायड एक गेमिंग प्लेटफॉर्म है. यह कंपनी छोटा भीम, मोटू और पतलू सीरीज के साथ ही वर्ल्ड क्रिकेट चैंपियनशिप के लिए मशूहर है.
कितना है अनलिस्टेड मार्केट में शेयर प्राइस
अनिलिस्टेड शेयर मार्केट में इस कंपनी के शेयर का भाव अप्रैल से लेकर अब तक करीब 65 फीसदी बढ़ चुका है. इस समय इस शेयर का बाजार मूल्य 770 रुपए है. वहीं, अप्रैल महीने में इस शेयर का प्राइस 500 से 550 रुपए के बीच में है.
जारी कर सकती है नए शेयर्स
बाजार में गेमिंग प्लेटफॉर्म कंपनी का यह पहला IPO होगा. इसके अलावा माना जा रहा है कि कंपनी आईपीओ में नए शेयर्स जारी कर सकती है. इसके अलावा मौजूदा शेयरधारकों को अपने शेयर बेचने की इजाजत दे सकती है.
कंपनी ने नहीं दी कोई जानकारी
बता दें कंपनी ने अभी तक अपने IPO के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. सेबी की परमिशन के बाद इस IPO का रास्ता साफ हो जाएगा. फिलहाल उम्मीद है कि जल्द ही एक और आईपीओ आपको बंपर कमाई करा सकता है.
जानिए कंपनी के बारे में
3ए फाइनेंशियल सर्विसेज के संस्थापक रंजन शाह के मुताबिक, इस कंपनी पर किसी भी तरह का कर्ज नहीं है. इसके अलावा पिछले 5 सालों में कंपनी का बिजनेस काफी बढ़ा है. कंपनी ने इस साल प्राइवेट प्लेसमेंट से करीह 14 करोड़ रुपए जुटाए थे, जिसके लिए 728 रुपए की दर से शेयर जारी किए गए थे. वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी ने 4.38 करोड़ रुपये मुनाफा कमाया था.
0 Comments