झांसी: भारतीय सेना ने मात्र 13 दिन में पाकिस्तानी फौज को धूल चटा दी :अरविंद वशिष्ठ

झांसी: आज शहर कांग्रेस कमेटी तत्वाधान में  कार्यालय पर  विजय दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया ध्वजारोहण  अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ ने किया।

ध्वजारोहण उपरांत कार्यालय पर सभा की गई एवं सैनिकों का सम्मान भी किया गया। जिसकी अध्यक्षता शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ ने की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में भारत सरकार के पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य सहित कई कांग्रेसी मौजूद रहे ।

मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री भारत सरकार प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि आज विजय दिवस की 49 वीं वर्षगांठ मना रहे हैं पाकिस्तानी सेना ने लाखों लोगों को मौत के घाट उतार दिया और महिलाओं की इज्जत लूटी तो भारत ने पश्चिमी पाकिस्तान की बर्बरता कार्यवाही का विरोध किया और पूर्वी पाकिस्तान में क्रांतिकारियों की मदद की थी और इसी के बाद भारत-पाक में सीधी जंग शुरू हो गई थी इस युद्ध में तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी भूमिका एवं निर्णायक क्षमता सराहनीय रही!
सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ ने कहा कि आज के ही दिन 1971 की जंग में भारत ने श्रीमती इंदिरा गांधी जी के नेतृत्व में पाकिस्तान को करारी मात दी थी और मात्र 13 दिनों में पाकिस्तान सेना को धूल चटा दी पाकिस्तान भारत के आगे घुटने टेकने को मजबूर था और भारतीय सेना ने लगभग एक लाख पाक सैनिकों को कैद कर लिया ।
भारत की प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के आगे पाकिस्तानी फौज का सबसे बड़ा आत्मसमर्पण था इतनी बड़ी संख्या में सैनिकों का आत्मसमर्पण आज तक कभी नहीं हुआ इसी युद्ध के दौरान श्रीमती इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान को चीर कर दो हिस्सों में बांट दिया। सभा का संचालन जितेंद्र भदोरिया ने किया आभार भरत राय ने व्यक्त किया।

उक्त अवसर पर शर्मा एडवोकेट नीता अग्रवाल, जयकरण , निर्मोही, मनोज तिवारी ,पवन शाक्य, मुन्नी अहिरवार ,मुन्नी कनौजिया दिलीप शाक्य, सचिन श्रीवास, हैदर अली, नीरज सेन,देवकी देवी जोशी, मनीष रायकवार, दीपेंद्र सेंगर गोपाल दरोगा आदि उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments