18 दिसंबर से शुरू होगी Flipkart की बिग सेविंग डेज सेल, यहां देखें स्मार्टफोन्स पर बेस्ट डील्स

1/6


Flipkart बिग सेविंग डेज सेल की शुरुआत 18 दिसंबर से होने जा रही है. ये सेल 22 दिसंबर तक जारी रहेगी. फिलहाल सेल से पहले फ्लिपकार्ट कुछ स्मार्टफोन डील्स के बारे में जानकारी दी है. फ्लिपकार्ट की बिग सेविंग डेज सेल के दौरान  iPhone XR, Poco X3 और Realme Narzo 20 Pro जैसे स्मार्टफोन्स पर छूट दी जाएगी.

2/6


आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट प्राइम मेंबर्स को सेल का अर्ली ऐक्सेस दिया जाएगा. यानी इन मेंबर्स के लिए सेल की शुरुआत 17 दिसंबर को 12:00PM से होगी. यूजर्स को सेल के दौरान SBI बैंक क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन्स पर 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा.

3/6


फ्लिपकार्ट द्वारा स्मार्टफोन्स के लिए जारी किए गए प्रीव्यू में जानकारी दी गई है कि iPhone XR का 64GB वेरिएंट 38,999 रुपये में उपलब्ध होगा. यानी इस सेल में ये फोन ज्यादा बेहतर कीमत में ऑफर किया जाएगा. क्योंकि पिछली सेल में इसी डिवाइस की बिक्री 40,999 रुपये में की जा रही थी.

4/6


फ्लिपकार्ट द्वारा नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स और एक्सचेंज ऑफर भी दिया जागा. फिलहाल iPhone XR 44,900 रुपये में लिस्टेड है. आगे बढ़ते हुए Poco X3 की बात करें तो इस पर सेल के दौरान 1,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा. ऐसे में ग्राहक इसे 15,999 रुपये में खरीद पाएंगे.

5/6


इसी तरह फ्लिपकार्ट की बिग सेविंग डेज सेल में Realme 6 12,999 रुपये में और Realme Narzo 20 Pro 13,999 रुपये में उपलब्ध होगा.

6


सेल में Samsung Galaxy F41 का 6GB + 128GB वेरिएंट 15,499 रुपये में मौजूद रहेगा. फ्लिपकार्ट पर  Realme 6i की बिक्री 11,999 रुपये में होगी. फ्लिपकार्ट ने ये भी जानकारी दी है कि सेल के दौरान TV मॉडलों पर 65 प्रतिशत तक छूट, हीटिंग अप्लायंसेज पर 70 प्रतिशत तक छूट और इन्वर्टर Acs पर 40 प्रतिशत तक छूट मिलेगी.  इसी तरह सेल में कई और प्रोडक्ट्स पर भी डील्स और डिस्काउंट्स देखने को मिलेंगे.

Post a Comment

0 Comments