मिशन यूपी 2022: AAP के ऐलान पर BJP का पलटवार, सिद्धार्थनाथ सिंह बोले-मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे केजरीवाल





यूपी में 2022  में होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के उतरने के दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के ऐलान के बाद भाजपा ने तगड़ा पलटवार किया है। सीएम केजरीवाल की प्रेस कांफ्रेंस के बाद योगी सरकार के सिद्धार्थनाथ सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर कहा कि केजरीवाल मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं। उन्‍होंने विकास को लेकर सीएम केजरीवाल को घेरने की जमकर कोशिश की। 

सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि 2022 के बाद 'मुंगेरी लाल के हसीन सपने...' की मशहूर कहावत को बदलकर हम केजरीवाल के हसीन सपने कहने लगेंगे। उन्‍होंने कहा कि केजरीवाल के ऑक्सिमित्र निकले हैं। ऑक्सिमित्रों से कहते तो वह ही उनका ऑक्सिजन चेक कर लेते। योगी सरकार के प्रवक्‍ता ने कहा लोकतंत्र में यदि को चुनाव मैदान में उतरता है तो उसका स्‍वागत है लेकिन सीएम केजरीवाल जैसी बयानबाजी कर रहे हैं वो गलत है। उन्‍होंने केजरीवाल को दिल्‍ली संभालने की नसीहत देते हुए चेतावनी दी की कि यूपी में उन्‍हें करारा जवाब मिलेगा। 

 

कोरोना संकट में बेहतर प्रबंधन के दावे पर सवाल

सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि सीएम केजरीवाल की डींगें मारने की आदत है। केजरीवाल के यह कहने कि दिल्‍ली में कोविड मैनेजमेंट देखकर यूपी की जनता ने उनसे यहां से चुनाव लड़ने की अपील की पर सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि सपने देखने से कोई किसी को नहीं रोक सकता। कोरोना संकट से निपटने के दिल्‍ली सरकार के दावों पर सवाल उठाते हुए उन्‍होंने कहा कि दिल्‍ली हाईकोर्ट तक ने इस पर टिप्‍पणियां की थीं। हाईकोर्ट ने कहा था कि जब मामले बढ़ रहे थे तो समय से प्रभावी कदम क्यों नहीं उठाए गए? जिन लोगों ने अपने परिवार को खोया है क्‍या उन्‍हें जवाब दे पाएंगे? 

यूपी सरकार की दिल्‍ली सरकार की तुलना नहीं 

सिद्धार्थनाथ सिंह ने सीएम केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि कोविड मैंनेजमेंट कितना सफल रहा इस पर उन्‍हें जवाब देना चाहिए। इस मामले में यूपी और दिल्‍ली की तुलना नहीं की जा सकती। दिल्ली की आबादी जहां दो करोड़ है वहीं यूपी की आबादी 24 करोड़ है। क्षेत्रफल के मामले में भी यह कहीं बड़ा प्रदेश है। लेकिन दो करोड़ की आबादी में जहां कोरोना के 608000 केस आए वहीं यूपी में 24 करोड़ की आबादी में सिर्फ 5.66 लाख केस। इसका प्रतिशत निकालकर केजरीवाल जवाब दें। उत्‍तर प्रदेश में अब तक दो करोड़ टेस्ट हो चुके हैं। दिज्‍ली में अभी तक 72 लाख टेस्‍ट ही हुए हैं। तक ही पहुंचे हैं। कहते हैं बढ़ियां मैनेजमेंट है कोविड का।

एम्‍स तक तो सम्‍भाल नहीं पा रहे 
योगी सरकार के प्रवक्‍ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि आप सरकार ने चार सालों में किया क्या है? उत्‍तर प्रदेश सरकार ने चार लाख सीधे रोजगार दिए हैं। सवा दो करोड़ लोगों को स्वावलंबी बनाया है। दिल्‍ली में 45 प्रतिशत बेरोजगारी है। वहां 100 सरकारी प्राइमरी स्कूल हैं। यूपी में 1. 35 लाख सरकारी स्कूल हैं। हम 50 हजार का कायाकल्प कर चुके हैं। दिल्‍ली में लोग ऑक्सिमीटर लेकर घूम रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि सीएम केजरीवाल अपना ऑक्सीजन टेस्ट करवा लें। उन्‍होंने इन मुद्दों पर सीएम केजरीवाल को बहस की चुनौती देते हुए कहा कि हम तैयार हैं।

2014 का हश्र याद रखें, पहले पूर्वांचलवालों से माफी मांगें केजरीवाल 
सिद्धार्थनाथ ने कहा कि उत्‍तर प्रदेश की जनता बेवकूफ नहीं है। सीएम केजरीवाल को 2014 का हश्र याद रखना चाहिए। उन्‍होंने आरोप लगाया कि सीएम केजरीवाल ने टिप्‍पणी की थी कि पूर्वांचली पांच सौ के टिकट पर आते हैं और फ्री में पांच लाख का इलाज करवाकर चले जाते हैं। इस पर उन्‍हें पूर्वांचल के लोगों से माफी मांगनी चाहिए। केजरीवाल ने यह भी कहा था कि दिल्‍ली में में पूर्वांचलियों के कारण कोविड की लड़ाई नहीं जीत पा रहे हैं। उन्‍होंने पूर्वांचल का अपमान किया था। पहले इसका जवाब देना चाहिए। उन्‍हें हाई कोर्ट को भी जवाब देना चाहिए। रोजगार पर जवाब देना चाहिए। सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि सीएम केजरीवाल अब दिल्‍ली की जनता के सामने बेनकाब हो चुके हैं। जो बेनकाब होते हैं उन्हें पर्दे के पीछे छिप जाना चाहिए न कि आगे आना चाहिए। जनता को भ्रमित करना उनकी आदत है। 

क्‍या कहा है केजरीवाल ने 
आम आदमी पार्टी  के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलावर को ऐलान करते हुए कहा कि उनकी पार्टी 2022 में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेगी। 

केजरीवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हर पार्टी की सरकार आई, लेकिन अपने घर भरने के सिवाय किसी ने यूपी के​ लिए कुछ नहीं किया। आज छोटी-छोटी सुविधाओं के लिए यूपी के लोगों को दिल्ली क्यों आना पड़ता है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की सभी पार्टियों ने लोगों को धोखा दिया है। प्रत्येक सरकार ने भ्रष्टाचार के मामले में एक दूसरे को पार कर दिया था। दिल्ली में रहने वाले उत्तर प्रदेश के बहुत से लोगों ने पिछले कुछ वर्षों में हमें बताया है कि यूपी भी दिल्ली की तरह कल्याण और लाभ का हकदार है।

केजरीवाल ने कहा कि आज यूपी में सही और साफ नीयत वाली राजनीति की कमी है। ये केवल आम आदमी पार्टी दे सकती है। उत्तर प्रदेश को गंदी राजनीति और भ्रष्ठ नेताओं ने विकास से दूर रखा। इसलिए दिल्ली में जो सुविधाएं लोगों को मिल रही है, वो यूपी में अभी तक नहीं मिलीं।

उन्होंने कहा कि यूपी में 'आप' की सरकार बनने पर वहां भी दिल्ली के विकास मॉडल को लागू करेंगे। बता दें कि आम आदमी पार्टी इससे पहले दिल्ली, पंजाब, गोवा और हरियाणा में भी कुछ सीटों पर चुनाव लड़ चुकी है। जहां दिल्ली और पंजाब में पार्टी को अच्छी सफलता मिली है। अपने बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और फ्री बिजली-पानी के फॉर्मूले की बदौलत 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में 'आप' ने 70 में 62 सीटें जीतकर दिल्ली में तीसरी बार सरकार बनाने में कामयाबी हासिल है। 

Post a Comment

0 Comments