एक माह में दूसरी बार बढ़े एलपीजी सिलिंडर के दाम, 50 रुपये की फिर हुई वृद्धि

पटना. सार्वजनिक तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलिंडर के दाम में फिर बढ़ोतरी की है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अनुसार बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर पर 50 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है.


नयी कीमतें मंगलवार से लागू हो गयी हैं. नयी दरों के अनुसार 15 दिसंबर से पटना में बिना सब्सिडी वाले गैस सिलिंडर की कीमत 792.50 रुपये हो गयी है.

इससे पहले पटना में इसकी कीमत 742.50 रुपये थी. इंडियन ऑयल के अनुसार पटना में कॉमर्शियल सिलिंडर (19 किलो) की कीमत में भी 36 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है. नयी कीमत 1518 रुपये होगी. इसके पूर्व 1482 रुपये थी.

13 दिनों में 100 रुपये की बढ़ोतरी : तेल कंपनियों ने इस महीने अब तक तीन बार एलपीजी सिलिंडर की कीमत जारी की है.

पहली दिसंबर को जारी कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया था, लेकिन दो दिसंबर को 50 रुपये को बढ़ोतरी की थी.


Post a Comment

0 Comments