गणेश आचार्य ने किया 98 किलो वजन कम, कपिल शर्मा ने मजाक उड़ाते हुए कहा- दो आदमी गायब कर दिए आपने





कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में इस हफ्ते कोरियोग्राफर गणेश आचार्य, टेरेंस लुईस और गीता कपूर मेहमान बनकर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें सभी मस्ती करते नजर आ रहे हैं। तीनों को कपिल शर्मा स्टेज पर बुलाते हैं और वेलकम करते हैं। 

कपिल शो की शुरुआत करते हुए गणेश आचार्य से पहला सवाल पूछते हैं, “मास्टर जी, आपने कितना वजन कम कर लिया है?” गणेश जवाब देते हुए कहते हैं, 98 किलो। इसपर कपिल शर्मा मजाक उड़ाते हुए कहते हैं कि दो आदमी गायब कर दिया आपने। इसके बाद कपिल गीता कपूर से फ्लर्ट करने लगते हैं। वह उनकी खूबसूरती की तारीफ करते हैं और बदले में उनसे उनकी तारीफ करने के लिए कहते हैं। इसपर गीता कपूर जवाब देती हैं कि कपिल, तुम मेरी आंखों में देखो, तुम्हें पता चल जाएगा कि तुम कितने सुंदर हो।

बता दें कि कपिल शर्मा के शो पर हर हफ्ते नए मेहमान आते हैं। कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह शो में अपनी कॉमेडी से जान डालते हैं। इसके अलावा सुमोना चक्रवर्ती का भी परफॉर्मेंस काफी दमदार नजर आता है। 

भारती सिंह के शो छोड़ने की थी चर्चा
कॉमेडियन भारती सिंह ने ‘द कपिल शर्मा शो’ पर वापसी कर ली है। भारती ने इंस्टाग्राम पर सेट से कुछ तस्वीरें शेयर की थीं जो वायरल हुईं। इन फोटोज से भारती सिंह ने कपिल शर्मा शो छोड़ने वाली सभी खबरों पर विराम लगा दिया था। पहले ऐसी बातें सामने आ रही थीं कि कॉमेडियन ने शो को अलविदा कह दिया है, जिसका कारण उनके पास पाए जाने वाला गांजा और फिर गिरफ्तारी है। अब भारती सिंह ने खबरों को खारिज करते हुए शो पर वापसी की फोटोज शेयर की हैं और फैन्स को सरप्राइज दिया है। 

Post a Comment

0 Comments