अगर आपकी कुंडली में है शनि दोष तो अपनाएं ये टिप्स, दूर हो जाएगा दोष!

शनि हर व्यक्ति की जिंदगी में थोड़ी स्थिरता लाता है. यदि व्यक्ति का शनि कमजोर होता है तो व्यक्ति को रोजगार में समस्या जरूर होती है. इसी के साथ ये समस्याएं काफी लंबे वक्त तक भी रहती हैं. इसके अलावा व्यक्ति को कानून और सेहत से भी जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

शनि के अशुभ प्रभाव को छुटकारा पाने के लिए कुछ उपाय कर सकते हैं. जिसमें आप बासी और खराब चीजें ना खाएं. इसके साथ ये भी ध्यान रखें कि जरूरत से ज्यादा खाना ना खाएं. भोजन को हमेशा स्टील के बर्तन में ही रखें. इसके अलावा आज कल लोगों की दिनचर्चा के हिसाब से बहुत से ऐसे लोग हैं जो देर रात खाना खाते हैं. जबकि शनि का अशुभ प्रभाव आप पर ना पड़े इसके लिए देर रात खाना खाने से बचें.

ऐसा करने से शनि की साढ़े साती या ढेय्या का प्रतिकूल प्रभाव इस उपाय से थोड़ा कम हो सकता है.इसके अलावा आपको ध्यान रखने की जरूरत है कि किसी के साथ भी कभी खराब तरह का व्यवहार ना करें. अपने से छोटे और नीचे दर्जे वाले लोगों के साथ भी अच्छा ही व्यव्हार करें. बड़े नाखून और बाल रखने से बचें. अपने आस-पास सफाई रखें साथ ही समय बर्बाद करने से बचें और अनुशासन में रहें.



Post a Comment

0 Comments