शादी की पहली सालगिरह पर पत्नी कर रही थी पति का इंतजार, घर पहुंची लाश





चंडीगढ़. पंजाब के कपूरथला जिले में शादी (Marriage) की पहली सालगिरह (Anniversary) से एक दिन पहले युवक की हत्या कर दी गई. पत्नी अपने पति के आने का इंतजार कर रही थी, लेकिन पति का शव (Dead Body) घर आने पर वह बदहवास होकर गिर गई. कुछ ही पलों में खुशियों वाले घर में मातम पसर गया. बता दें कि सोमवार रात 9 बजे ढाबे पर खाना खाने के दौरान हुए मामूली विवाद के बाद एक युवक की हत्या कर दी गई.

मृतक की पहचान रविंदर कुमार उर्फ रिक्की निवासी लल्लारियां मोहल्ला सुल्तानपुर लोधी के रूप में हुई है. युवक की मंगलवार को शादी की पहली सालगिरह थी और घर में जश्न की तैयारियां चल रही थीं. थाना सुल्तानपुर लोधी के आईओ एसआई हरजीत सिंह ने बताया कि सोमवार को रात करीब नौ बजे रविंदर कुमार उर्फ रिक्की अपने दोस्त हरकीरत सिंह के साथ कैनेडियन ढाबे पर खाना खाने गया था. वहां हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी व उसका भाई जसपाल सिंह निवासी मोहल्ला पंडोरी अपने साले ओंकार सिंह निवासी सैफलाबाद के साथ खाना खा रहा था. इन सभी के बीच मामूली बात पर विवाद हो गया.

पुरानी रंजिश के चलते वारदात को दिया अंजाम

विज्ञापन


एसआई के अनुसार, रिक्की की जसपाल सिंह व उसके भाई के साथ पुरानी रंजिश थी. इस वजह से वहां विवाद शुरू हो गया. हरप्रीत व उसके साथी रविंदर से गाली गलौज करने लगे, जिस पर रविंदर अपने दोस्त के साथ ढाबे से बाहर आ गया. इतने में हरप्रीत ने अपने तीन-चार साथियों को भी बुला लिया. विवाद इतना बढ़ गया कि तैश में आकर हरप्रीत ने रविंदर व उसके दोस्त पर गाड़ी चढ़ा दी, जिससे उसकी मौत हो गई और उसका दोस्त हरकीरत जख्मी हो गया.

दो आरोपी गिरफ्तार
इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए. मृतक रविंदर के भाई अमनदीप कुमार के बयान पर आरोपी दोनों भाइयों, उनके साले समेत तीन-चार अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है. दोनों आरोपी भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी की तलाश जारी है. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल कार बरामद कर ली है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Post a Comment

0 Comments