आजमाएं फेंगशुई के ये उपाय, इनसे घर में नहीं आती है कोई नेगेटिव एनर्जी

फेंगशुई दो शब्दों से मिलकर बना है. फेंग यानि वायु और शुई यानि जल. फेंगशुई शास्त्र जल व वायु पर आधारित है. घर पर सुख-समृद्धि बनाए रखने के लिए बाजार में इस समय कई तरह के फेंगशुई की वस्तुएं मिलती है जिसको घर पर लाने से शुभ फल की प्राप्ति होता है. आप अगर घर में सुख समृद्धि लाने के सभी उपाय कर चुके हैं और आपको मनचाहा फल नहीं प्राप्त हुआ है तो आप चीनी वास्तुशास्त्र फेंगशुई के उपाय आजमा सकते हैं.

धन की देवी का प्रतीक चीन मेंढक को माना जाता है. यहां के घरों की दहलीज पर मेढक के चित्र बने होते हैं. दरअसल ये मेंढक खास होता है. इसके तीन पैर और इसके मुंह में एक सिक्का दबा हुआ होता है. इस मेंढक को हमेशा घर के बाहर रखा जाता है.बांस का पौधा घर में लगाने से जीवन में तरक्की होती है.

कहा जाता है कि ये पौधा जितना ज्यादा बढ़ा होता रहता है आपके जिंदगी में वैसी ही तरक्की करते हैं.इसके अलावा घर के मेन दरवाजे पर तीन सिक्कों को लटकाना चाहिए. ये सिक्के लाल रंग के रिबन से बंधे होते हैं. इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि सिक्के घर के अंदर की ओर होने चाहिए ना कि बाहर की ओर.


Post a Comment

0 Comments