पुरानी गाड़ी को पेंट कर शोरूम वाले ने नया बताकर बेचा, पकड़े जाने पर दी ये सफाई

1/5


कार खरीदना हर आम आदमी का सपना होता है. लोग भरोसा जताकर शोरूम में कार खरीदने पहुंचते हैं लेकिन सोचिए अगर शोरूम वाला आपको पुरानी कार को ही नई बताकर बेच दे तो आप ठगा हुआ महूसस करेंगे. (ये सभी तस्वीरें सांकेतिक हैं)

2/5


असम की राजधानी गुवाहाटी के खानपारा इलाके में कुछ ऐसा ही हुआ. जहां परिवहन विभाग ने मारुति सुजुकी के एक डीलर के फ्रॉड को संज्ञान में लेते हुए उसका कारोबारी लाइसेंस रद्द कर दिया.
 

3/5


अधिकारियों के मुताबिक एक व्यक्ति ने ग्राहकों के साथ डीलर की इस धोखाधड़ी के बाद डीलर के खिलाफ परिवहन आयुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज करायी थी. इसके बाद छापेमारी की गई तो शिकायत सही पाई गई.

4/5


अधिकारियों ने बताया कि जब  एक वाहन की जांच की गई तो पता चला कि पुरानी गाड़ी को ही पेंट करके नए वाहन के तौर पर बेच दिया गया. जांच में वो कार पुरानी पाई गई. पकड़े जाने पर शोरूम के संचालक ने सफाई दी गई कि अनजाने में इसकी बिक्री की गयी.

5/5


परिवहन विभाग ने इसके बाद तत्काल प्रभाव से कारोबारी लाइसेंस और कारोबार प्रमाणपत्र को रद्द कर दिया गया.

Post a Comment

0 Comments