अक्षय कुमार फिलहाल हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे व्यस्त अभिनेताओं में से एक हैं\ उनकी झोली में "बच्चन पाण्डेय", "अतरंगी रे", "पृथ्वीराज", "रक्षा बंधन", जगन शक्ति की साइंस-फिक्शन फिल्म और "राम सेतु" शामिल हैं| अक्षय अगले 2 साल तक के लिए फिलहाल बुक हो चुके हैं और साथ ही इन फिल्मों के लिए वे रिलीज़ डेट की तलाश में भी हैं| हाल ही में अक्षय ने इन्ही में से एक फिल्म "राम सेतु" की रिलीज़ डेट लॉक कर दी है|
जी, रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कुमार ने अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बनने वाली फिल्म राम सेतु के लिए दिवाली 2022 की डेट लॉक कर दी है| ये फिल्म अगले साल के मध्य या उसके बाद ही फ्लोर पर जाने की उम्मीद है| बता दें की फिल्म सेतु भारत और श्री लंका को जोड़ने वाले राम सेतु जिसे एडम्स ब्रिज भी कहा जाता है और जिसका रामायण में उल्लेख है, पर आधारित होगी| फिल्म में अक्षय कुमार राम सेतु के असली या नकली होने पर शोध करते हुए एक व्यक्ति के रूप में दिखेंगे|
फिलहाल अक्षय आनंद राय की रोमांटिक-ड्रामा "अतरंगी रे" की शूटिंग में व्यस्त हैं जिसमें वे सारा अली खान और धनुष के साथ नज़र आएँगे| फ़िल्मी परदे पर अक्षय हमें अगले साल की शुरुआत में रोहित शेट्टी की एक्शन फिल्म "सूर्यवंशी" में नज़र आएँगे| फिल्म में वे 11 साल बाद कैटरिना कैफ के साथ नज़र आएँगे, साथ ही अजय देवगन और रणवीर सिंह भी फिल्म केमियो रोल में दिखेंगे|
0 Comments