मुकेश अंबानी की संपत्ति करीब 76 बिलियन डॉलर है और वह 11 वें स्थान पर हैं जबकि गौतम अडानी की रैंकिंग 40वीं है। गौतम अडानी की संपत्ति 32 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी न सिर्फ संपत्ति बल्कि दान देने के मामले में भी गौतम अडानी से आगे हैं। भारत के टॉप दानवीरों की सूची में मुकेश अंबानी तीसरे स्थान पर हैं जबकि गौतम अडानी 9वें पायदान पर हैं।
हारुन इंडिया के परोपकारियों की सूची के मुताबिक वित्त वर्ष 2019-20 में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनके परिवार ने 458 करोड़ रुपये का दान किया है। वहीं, गौतम अडानी परिवार ने 88 करोड़ रुपये का दान दिया है। कोरोना से लड़ाई के शुरुआती दिनों में मुकेश अंबानी के रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पीएम केयर्स फंड में 500 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया था। वहीं अडानी ग्रुप ने 100 करोड़ रुपये दान की जानकारी दी थी।
इसका क्रियान्वयन चालू वित्त वर्ष में होने की वजह से पिछले कारोबारी साल की दानसूची में नहीं जोड़ा गया है। ये चालू वित्त वर्ष के दान में शामिल किया जाएगा।
अगर मुकेश अंबानी के संपत्ति की बात करें तो करीब 76 बिलियन डॉलर है और वह 11 वें स्थान पर हैं जबकि गौतम अडानी की रैंकिंग 40वीं है। गौतम अडानी की संपत्ति 32 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा है। आपको बता दें कि इस साल गौतम अडानी की दौलत मुकेश अंबानी के मुकाबले कहीं ज्यादा बढ़ी है और ये दोनों अरबपतियों की सूची में टॉप भारतीय हैं।
टॉप दानवीर अजीम प्रेमजी: हारुन इंडिया के परोपकारियों की सूची के मुताबिक अजीम प्रेमजी देश के सबसे बड़े दानवीर हैं। उन्होंने वित्त वर्ष 2019-20 में करीब 7,904 करोड़ रुपये तक दान किये हैं। आईटी की दिग्गज कंपनी विप्रो के फाउंडर अजीम प्रेमजी के बाद दूसरे स्थान पर शिव नाडर हैं। आईटी कंपनी एचसीएल के शिव नाडर ने 795 करोड़ रुपये का दान दिया।
0 Comments