रोहित शर्मा के प्लेइंग इलेवन में खेलने को लेकर ये क्या कह गए रवि शास्त्री


बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के दूसरे टेस्ट के बाद सीरीज़ 1-1 की बराबरी पर आ चुकी है. लेकिन इस जीत के बाद सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट में टीम के संयोजन को लेकर अभी से गहमा-गहमी शुरु हो गई है. इस दौरान कई अलग-अलग कयास  लगाए जा रहे हैं.

हाल ही में भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री के एक बयान के बाद क्रिकेट फ़ैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स हैरान हैं. दरअसल कोच शास्त्री ने लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे सीनियर बल्लेबाज़ रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. कोच के इस बयान के बाद क्रिकेट के गलियारों में एक्सपर्ट्स के बीच भारतीय टीम के संयोजन को लेकर बहस और तेज़ हो गई है.

चोट के बाद वापसी कर रहें हैं रोहित

टीम के सीनियर बल्लेबाज़ रोहित शर्मा जो कि अभी हाल ही में अपनी हैमस्ट्रिंग इंजरी के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. शर्मा बुधवार से मेलबर्न में भारतीय टीम के ट्रेनिंग कैंप में जुड़ जाएंगे. हालांकि अभी तक ये स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है कि वो 7 जनवरी से सिडनी  में होने वाले तीसरे टेस्ट में खेलेंगे या नहीं.

रोहित ने हाल ही में मुंबई इंडियंस की तरफ़ से आईपीएल  फ़ाइनल में हिस्सा लिया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए जिस टीम का ऐलान हुआ उसमें उनके नाम को लेकर काफ़ी कंफ़्यूज़न हुआ था. जो बोर्ड के सीधे हस्तक्षेप के बाद ही हल हो सका था.

रोहित के खेलने को लेकर अभी कुछ कहना जल्दबाज़ी – रवि शास्त्री

सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्ट में टीम संयोजन को लेकर कोच रवि शास्त्री ने अपनी राय रखते हुए कहा कि,

“रोहित कल टीम के साथ जुड़ जाएंगे. हमें उनकी शारीरिक उपलब्धता को लेकर  भी आपस में चर्चा करनी होगी कि क्योंकि वो हाल  ही में अपना क्वारंटाइन पीरियड पूरा करने के बाद मैदान पर  लौट रहे हैं. हम को उन्हें टीम में शामिल करने पर अपना फ़ैसला सुनाने से पहले उनसे भी बात करनी होगी.

इसलिए अभी इस विषय पर कोई भी पुख्ता राय देना जल्दबाज़ी होगी कि वो तीसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा. बतौर कोच एक जिम्मेदारी के तहत मैं आपको इस बात की गारंटी नहीं दे सकता. सारी चीज़ें इस बात पर निर्भर करेंगी कि चर्चा में क्या निकल कर आता है.”


आईपीएल को दौरान हुई थी हैमस्ट्रिंग इंजरी

बता दें कि सीनियर बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस की टीम का नेतृत्व किया था. मुंबई ने उनकी कप्तानी में लगातार पांचवीं आईपीएल ट्रॉफ़ी अपने नाम की. इसी टी20 टूर्नामेंट को हैमस्ट्रिंग इंजरी की शिकायत हुई.

चोट के बावजूद उन्होंने आईपीएल में खेलना जारी रखा और क्वालीफ़ायर मैच में  भी टीम के लिए मैदान पर वो खेलने उतरे. आईपीएल का फ़ाइनल खेलने के बाद रोहित अपने ट्रीटमेंट के लिए बैंगलोर की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी गए.



Post a Comment

0 Comments