'बधाई दो' के लिए ऐसी है राजकुमार राव की तैयारी, मस्कुलर अंदाज में आए नजर

राजकुमार राव


बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'बधाई दो' की तैयारी कर रहे हैं. फिल्म के लिए राजकुमार जिम में काफी वक्त बिता रहे हैं ताकि वह अपनी बॉडी को ज्यादा मस्कुलर बना सकें. हाल ही में उन्होंने अपनी लगातार इंप्रूव होती पर्सनालिटी की एक झलक सोशल मीडिया के जरिए दी. राजकुमार ने अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह काफी मस्कुलर अंदाज में नजर आ रहे हैं.



वह जिम में डंबल्स के पास खड़े अपने मसल्स फ्लॉन्ट करते दिखाई पड़े. इससे पहले भी राजकुमार राव अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर कर चुके हैं जिसमें वह अपनी मस्कुलर बैक दिखाते नजर आए थे. तस्वीर के कैप्शन में राजकुमार राव ने लिखा, "नया किरदार. नई तैयारी." बता दें कि बधाई दो आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा स्टारर फिल्म बधाई हो का सीक्वल है. फिल्म का पहला पार्ट ब्लॉकबस्टर हिट रहा था.

साल 2018 में रिलीज हुई इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा लीड रोल प्ले करते नजर आए थे. फिल्म की कहानी एक उम्रदराज महिला की अनचाही प्रेग्नेंसी के चलते परिवार को होने वाली शर्मिंदगी और उसके चलते घर में बदलने वाले माहौल व सोच के बारे में थे. फिल्म में एक बहुत ही खूबसूरत मैसेज को काफी फनी अंदाज में दर्शकों के सामने परोसा गया था जिसे काफी ज्यादा पसंद किया गया.

फिल्म के लिए अपने ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में राजकुमार राव ने बॉम्बे टाइम्स से बातचीत के दौरान कहा, "बधाई दो सचमुच मेरे लिए एक बहुत खास फिल्म है. मैं एक बहुत स्ट्रिक्ट डायट रूटीन पर रहा हूं. एक वेजिटेरियन होने के चलते मैं नैचुरल और ऑर्गेनिक डायट फॉलो कर रहा हूं जिसमें फल, ओट्स, क्विनोआ, सत्तू और बहुत सारी सब्जियां शामिल हैं. यहां तक कि जब लॉकडाउन में जिम जाना मुमकिन नहीं था तब भी मैं घर पर रहकर वर्कआउट किया करता था."

Post a Comment

0 Comments