ये हैं मंगलवार के 5 अचूक उपाय, 1 भी कर लेंगे तो पूरी हो सकती है आपकी हर इच्छा

मंगलवार को हनुमानजी का पूजन करना अत्यंत शुभ माना जाता हैं। इस दिन हनुमानजी को चोला विशेष रूप से चढ़ाया जाता है।


उज्जैन. ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, मंगलवार को कुछ खास उपाय करने से हमारी सभी इच्छाएं पूरी हो सकती हैं। ये उपाय बहुत ही आसान हैं जो कोई भी कर सकता है। ये उपाय इस प्रकार हैं…

1. मंगलवार को हनुमानजी को सिंदूर अर्पित करने से समस्त दुखों का नाश होता हैं। भगवान हनुमान को रामजी के निमित्त सिंदूर चढ़ाने से मनोकामना और भी जल्दी पूरी होती है। 
2. मंगलवार को सुबह ब्रह्म मुहूर्त में बरगद के पेड़ का एक पत्ता लेकर उसे गंगाजल से धोएं। इस पत्ते पर अपनी सिंदूर से श्री लिखकर हनुमानजी को अर्पित करें और बाद में इसे अपने पर्स में रख लें। इससे आपकी बरकत बढ़ती रहेगी।
3. मंगलवार को हनुमानजी को पान का मीठा बीड़ा चढ़ाएं। उसमें तंबाकू नहीं होनी चाहिए। ऐसा करने से रोजगार की समस्या दूर हो सकती है।
4. मंगलवार को हनुमानजी को केवड़े का इत्र और गुलाब के फूलों की माला चढ़ाएं। ये धन प्राप्ति का अचूक उपाय हैं। 
5. मंगलवार को हनुमानजी के मंदिर में बैठकर रामरक्षा स्तोत्र का पाठ करें। इस उपाय को करने से कर्ज से मुक्ति तो मिलती ही हैं। साथ ही कोई भी काम बिना किसी विघ्न से हो जाता हैं। 


Post a Comment

0 Comments