इस जमीन को लेकर उड़ी थी अफवाह
मुंबई में पिछले कुछ दिनों से एक अफवाह उड़ रही है कि विक्रोली में बेघरों को मुफ्त में जमीन मिल रही है. इसके बाद यहां धीरे-धीरे काफी लोगों की भीड़ इकठ्ठी होनी शुरू हो गई. बीएमसी ने पुलिस के साथ लोगों को हटवाया पर कुछ लोग अब भी तंबू लगाकर वहां जमीन पाने की आस में डटे हुए हैं.
दरअसल, अफवाह ये उड़ी थी सैंकड़ो एकड़ की जमीन का मालिक मर गया है और उसकी बेटी गरीबों को जमीन बांट रही है. एक अफवाह ये भी थी कि जिन लोगो ने जमीन पर अतिक्रमण किया हुआ है और उन्हें जमीन फ्री दी जा रही है. ये सरकारी जमीन है. इस मामले में फिलहाल कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है.
क्या है पूरा मामला
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, जमीन पर कब्जा करने वाले लोगों को दो अलग-अलग मैसेज मिले थे. पहला- जमीन फ्री में दी जा रही है और दूसरा- जमीन के मालिक की मौत हो गई है और उसकी बेटी अपने पिता की याद में गरीबों में जमीन बांट रही है. इसके बाद धीरे-धीरे आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और जमीन पर कब्जा कर लिया.
विक्रोली पुलिस ने स्थानीय बीएमसी कर्मचारियों के साथ अतिक्रमण को हटा दिया है, लेकिन कुछ लोग अभी भी मुफ्त में जमीन पाने की उम्मीद में भूखंड के आसपास रह रहे हैं. स्थानीय शिवसेना विधायक सुनील राउत ने कहा कि हम लोगों को इस तरह से सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने की अनुमति नहीं दे सकते, इसलिए अधिकारियों को कार्रवाई करने के लिए कहा गया है.
मामले में कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है. पुलिस ने कुछ अतिक्रमणकारियों को थाने में लाकर कार्रवाई की चेतावनी दी थी. लोगों ने अपने लिए 300-400 वर्ग फुट क्षेत्र पर कब्जा कर लिया था.
0 Comments