अगले महीने 10 जनवरी से 31 जनवरी तक होने वाली सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी के साथ भारतीय क्रिकेट का घरेलू सीज़न शुरु हो जाएगा. 6 स्थानों पर इस ट्रॉफ़ी के मैच खेले जाएंगे. इसमें शामिल होने वाले राज्यों ने अपने-अपने संभावित खिलाड़ियों का ऐलान किया था. इसके बाद उन्हीं संभावितों में से मुख्य टीम का भी चयन कई राज्यों की क्रिकेट एसोसिएशन कर चुकी हैं.
इसी सिलसिले में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बंगाल (CAB) ने भी टूर्नामेंट के लिए अपनी 22 सदस्यीय मुख्य टीम का ऐलान कर दिया है. अभिमन्यु ईश्वरन को इस टीम का कप्तान चुना गया है. इसके अलावा सीनियर क्रिकेटर मनोज तिवारी भी बंगाल की इस टीम का हिस्सा होंगे. मनोज कोरोना महामारी के कारण लंबे समय बाद खेल में वापसी कर रहे हैं.
मोहम्मद शमी के भाई मोहम्मद कैफ़ को मिली जगह
बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा चुने 22 खिलाड़ियों में भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी के भाई मोहम्मद कैफ़ को भी जगह दी गई है. कैफ़ इस समय बंगाल के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक है. इससे पहले वो राज्य की अंडर-23 टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं.
शमी की तरह ही उनके भाई कैफ़ भी तेज़ गेंदबाज़ी के साथ-साथ बेहतर बल्लेबाज़ी भी करते हैं. उन्होंने जूनियर लेवल पर अपनी क्रिकेट से चयनकर्ताओं को अच्छा खासा प्रभावित किया. उनके इसी बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी के लिए बंगाल की सीनियर टीम में चुना है.
लंबे समय बाद वापसी कर रहे गोस्वामी और इशान पॉरेल
जहाँ तक बात बंगाल की 22 सदस्यीय खिलाड़ियों की चुनी हुई टीम का सवाल है तो इस टीम में कई सेलेक्शन गौर करने लायक हैं. श्रीवत्स गोस्वामी आईपीएल के बाद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी में ही खेलते हुए नज़र आएंगे.
आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए गोस्वामी ने कुछ ही मैच खेले थे. उनके अलावा तेज़ गेंदबाज़ इशान पॉरेल भी चोट के कारण बाहर होने के बाद एक लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं. उन्हें भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बतौर नेट गेंदबाज़ भेजा गया था. लेकिन हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण उनको बीच में ही भारत वापस लौटना पड़ा.
एलीट बी ग्रुप का हिस्सा होगी बंगाल की टीम
सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी में बंगाल एलीट बी ग्रुप का हिस्सा है. इस ग्रुप में बंगाल के अलावा ओड़िशा, झारखंड, हैदराबाद, असम और तमिलनाडु की टीम भी होंगी. ईश्वरन की कप्तानी में बंगाल की टीम अपना पहला मैच ओड़िशा के खिलाफ़ कोलकाता के जाधवपुर यूनिवर्सिटी कैंपस में खेलेगी. इसके बाद के अपने सारे मैच ये टीम ईडन गार्डंस पर ही खेलेगी.
बंगाल की 22 सदस्यीय टीम :
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), मनोज तिवारी, सुदीप चटर्जी, अनुस्तुप मजूमदार, श्रीवत्स गोस्वामी, इशान पॉरेल, काज़ी जुनैद, रित्विक चौधरी, विवेक सिंह, शाहबाज़ अहमद, अरनब नंदी, मुकेश कुमार, आकाश दीप, रवि कांत सिंह, अभिषेक दास, मोहम्मद कैफ़, अरित्र चटर्जी, सुवंकर बाल, रितिक चटर्जी, प्रयास रे बर्मन, सुजीत यादव, कैफ़ अहमद
0 Comments