फ्लिपकार्ट (Flipkart) की बिग सेविंग डेज़ (big saving days) का ऐलान हो गया है. सेल 18 दिसंबर को शुरू होगी, और ये पांच दिन यानी कि 22 दिसंबर तक चलेगी. इस सेल का पेज फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गया है, जहां इसकी टैगलाइन ‘Offers so Great India karey celebrate’. ये सेल फ्लिपकार्ट प्लस (Flipkart Plus) मेंबर के लिए एक दिन पहले यानी कि 17 दिसंबर को ही शुरू हो जाएगी. सेल में मिलने वाली डील्स की जानकारी पेज पर रिवील कर दी गई है...आइए जानते हैं सेल में मिलने वाली शानदार डील्स के बारे में.
Mobiles & Tablets: सेल में स्मार्टफोन्स पर बेस्ट डील्स दी जा रही हैं. यहां से रियलमी 6 को 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत में, iPhone XR को 38,999 रुपये की शुरुआती कीमत में, रियलमी नार्ज़ो 20 प्रो को 13,999 रुपये और रियलमी 9i को 8,999 रुपये के शुरुआती कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके अलावा ये भी बताया गया कि सेल में फोन पर No Cost EMI, कंप्लीट मोबाइल प्रोटेक्शन और एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है.
Electronics & Accessories को सेल में 80% की छूट पर उपलब्ध कराया जाएगा. यहां हेडफोन और स्पीकर्स को 70% तक की छूट पर, टॉप लैपटॉप डील्स को 40% तक के डिस्काउंट पर घर लाया जा सकता है. वहीं स्मार्ट वियरेबल को 50% तक के डिस्काउंट और टॉप 20 ट्रिमर्स को 399 रुपये की शुरुआती कीमत में घर ला सकते हैं.
TV और Appliances को ग्राहक 75% के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. यहां Kitchen के सामान को 249 रुपये के शुरुआती कीमत में, टॉप वॉशिंग मशीन्स को 6,990 रुपये, बेस्ट सेलिंग टेलिविजन को 65% तक के डिस्काउंट पर घर लाया जा सकता है. वहीं हीटिंग अप्लायंस को 70% तक की छूट पर खरीदा जा सकता है.
Big Saving Days सेल में ग्राहक टॉप फैशन ब्रैंड्स पर 50-80% तक की छूट पा सकते हैं. यहां से Casual Shirts, Trousers को 60-70% की छूट, जैकेट्स जीन्स को 50-70% के डिस्काउंट, Trackpants, TrackSuits को 50-80% की छूट पर घर लाया जा सकता है. सेल में Beauty, Food, Toys जैसे सामान को 99 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है.
0 Comments