LPG Cylinder पर बचाने हैं 500 रु तो फटाफट कीजिए ये काम, सिर्फ 3 दिन हैं बाकी





नयी दिल्ली। 2020 जाते-जाते महंगाई का एक और तगड़ा झटका दे गया। दिसंबर में तेल कंपनियों ने चुपचाप 50-50 रु करके दो बार एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें बढ़ाईं। इससे गैस सिलेंडर दिसंबर में पूरे 100 रु महंगा हो गया। 594 रु वाले सिलेंडर की कीमत अब 694 रु हो गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2021 शुरू होने में सिर्फ 3 दिन बाकी हैं और पहली तारीख से सिलेंडर की नयी कीमतें लागू हो सकती हैं। तेल कंपनियों समीक्षा के बाद हर महीने की पहली तारीख को सिलेंडर के नये दाम जारी करती हैं। इसलिए ये भी हो सकता है कि 1 जनवरी से सिलेंडर और महंगा हो जाए। मगर एक तरीका है जिससे आप कम से कम इस दिसंबर में सस्ता सिलेंडर प्राप्त कर सकते हैं। आपको गैस सिलेंडर पर पूरे 500 रु की बचत होगी। ध्यान रहे कि आप ये बेनेफिट सिर्फ 31 दिसंबर तक ले सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे आप गैस सिलेंडर पर 500 रु की बचत कर सकते हैं।


">


पेटीएम से करें सिलेंडर बुक

500 रु बचाने के लिए आपको पेटीएम से सिलेंडर बुक करना होगा। पेटीएम से गैस सिलेंडर बुक करने पर आपको 500 रु का कैशबैक मिलेगा। मगर ये बेनेफिट सिर्फ एक ही बार मिलता है। दूसरी बात पेटीएम से पहली बार सिलेंडर बुक करने वाले ही कैशबैक प्राप्त कर पाएंगे। पेटीएम पर मिल रहे ऑफर का लाभ लेने के लिए भारत गैस, एचपी गैस और इंडेन तीनों में से किसी भी कंपनी का सिलेंडर बुक किया जा सकता है।

कैसे करें सिलेंडर बुक

पेटीएम से सिलेंडर बुक करने और कैशबैक पाने के लिए पहले मोबाइल पर ऐप खोलें। ऐप न हो तो पहले मोबाइल पर इंस्टॉल करें। मोबाइल पर ऐप खुलने के बाद Recharge and Pay Bills ऑप्शन पर जाएं। फिर इसमें मौजूद विकल्पों में से Book a Cylinder ऑप्शन चुनें। फिर अपने गैस प्रोवाइडर को सिलेक्ट करें। अपनी गैस एजेंसी के पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें। आप एलपीजी आईडी भी दर्ज कर सकते हैं।


यहां जानिए आगे का प्रोसेस

एलपीजी आईडी या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद आपके सामने नाम सहित सारी डिटेल लिखी आएगी। इसके बाद आपको पेमेंट करनी होगी। मगर इससे पहले प्रोमोकोड सेक्शन में FIRSTLPG लिखें। इसी से आपको 500 रु का कैशबैक मिलेगा। यदि ये कोड न डाला गया तो आपको कैशबैक नहीं मिलेगा। पेटीएम का ये ऑफर 31 दिसंबर तक ही वैलिड है।


सिलेंडर की कीमत

इस समय 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 694 रु, कोलकाता में 720.50 रु, मुंबई में 694 रु और चेन्नई में 710 रु है। वहीं 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1332 रु, कोलकाता में 1387.50 रु, मुंबई में 1280.50 रु और चेन्नई में 1446.50 रु है।


आ गया छोटू सिलेंडर

इंडियन ऑयल (आईओसी) ने एक खास सिलेंडर पेश किया है। कंपनी ने 5 किग्रा वाला स्पेशल गैस सिलेंडर लॉन्च किया है। छोटा होने की वजह से इस सिलेंडर को 'छोटू' नाम दिया गया है। इससे उन लोगों का पैसा बचेगा जिन्हें बड़े सिलेंडर की जरूरत नहीं है।


Post a Comment

0 Comments