भारतीय टीम को मिली बुरी खबर, तीसरे टेस्ट से बाहर हुआ यह दिग्गज खिलाड़ी







Highlightsउमेश यादव की जगह युवा टी नटराजन को तीसरे टेस्ट में डेब्यू करने का चांस मिल सकता है। दूसरे टेस्ट के दौरान गेंदबाजी करते हुए उमेश यादव को चोट आई थी।भारतीय टीम जीत हासिल कर बुलंद हौसले के साथ तीसरे टेस्ट में मैदान पर उतरेगी।

भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। एएनआई ने सूत्रों के हवाले से उमेश की चोट पर जानकारी दी है कि वह तीसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। सूत्र ने बताया, उनका स्कैन आ गया है और वह तीसरा मैच भी नहीं खेल पाएंगे। अब वह सीरीज के चौथे और आखिरी मुकाबले में वापसी करने की तरफ देख रहे हैं। 

दूसरे मैच के तीसरे दिन के खेल के दौरान उमेश यादव चोटिल हो गये थे। जिसके बाद उन्होंने लंगड़ाते हुए मैदान छोड़ना पड़ा था। ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी का आठवां और अपना चौथा ओवर करते सम उमेश के घुटने में चोट लगी। उन्होंने इससे पहले अपने दूसरे ओवर में सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स को आउट किया था और वह अच्छी लय में दिख रहे थे।  

अपने शानदार स्पेल के बीच में उन्हें दर्द हुआ और उन्होंने तुरंत ही चिकित्सा टीम को बुलाया। इसके बाद लंगड़ाते हुए ड्रेसिंग रूम में चले गये। अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे मोहम्मद सिराज ने उनका यह ओवर पूरा किया। भारत को पहले ही मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा की कमी खल रही है जो चोटिल हैं। अब उमेश यादव भी चोट के कारण तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। 

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के चिकित्सा दल ने बयान जारी करके कहा, ‘‘उमेश यादव को अपना चौथा ओवर करते समय पिंडली में दर्द हुआ और बीसीसीआई के चिकित्सा दल ने उनकी जांच की। ऐसे में उनका तीसरा टेस्ट में खेलना बेहद मुश्किल दिखाई दे रहा है।’’ 

Post a Comment

0 Comments