नई दिल्ली: क्या आपका भी डेबिट कार्ड खो गया है...क्या आप भी कार्ड खो जाने के डर से परेशान है...अगर ऐसा कुछ भी है तो आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब पीएनबी ग्राहक सिर्फ 3 स्टेप्स को फॉलो करके अपने खोए हुए डेबिट कार्ड को आसानी से पा सकते हैं. बता दें पंजाब नेशनल बैंक ग्राहकों की सुविधा के लिए पीएनबी वन ऐप (PNB ONE) लेकर आया है. इस ऐप के जरिए आप अपने घर बैठे ही सभी बैंकिग कामकाज कर सकते हैं.
PNB ने ट्वीट करके दी जानकारी
पीएनबी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल पर ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है. पंजाब नेशनल बैंक ने बताया कि अगर आपका डेबिट कार्ड खो जाए तो आप मिनटों में इसको पा सकते हैं. सबसे पहली बात ग्राहकों को बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है.
3 सिंपल स्टेप को फॉलो करके आप अपना पीएनबी डेबिट कार्ड पा सकते हैं-
>> परेशान न हों
>> PNB one मोबाइल ऐप खोलें
>> डेबिट कार्ड ऑप्शन को सलेक्ट करें इसके बाद 'Hotlist Debit Card' ऑप्शन पर जाएं.
इस लिंक से कर सकते हैं डाउनलोड
इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आप इस लिंक का https://tinyurl.com/y56b93qs इस्तेमाल कर सकते हैं.
क्या है PNBONE?
PNB ONE एक मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन है जो एक ही मंच पर सभी बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करता है. इस ऐप के जरिए आप बिना ब्रांच जाएं अपने सभी कामों को निपटा सकते हैं. इसके अलावा ये 24*7 उपलब्ध है. इसके जरिए आप कहीं भी और कभी भी बैंकिग कर सकते हैं.
पूरी तरह से सेफ है ये ऐप
सेफ्टी की नजर से भी यह ऐप काफी अच्छा है. इसमें MPIN के साथ बायोमेट्रिक का भी इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा कोई भी लेनदेन करने के लिए आपको पासवर्ड की जरूरत यानी बिना पासवर्ड के आप कोई लेनदेन नहीं कर पाएंगे.
PNB ONE की खासियत
>> इस ऐप के जरिए उपयोगकर्ता टीडीएस / फॉर्म 16 प्रमाण पत्र जेनरेट कर सकता है.
>> उपयोगकर्ता इस विकल्प का उपयोग करके डुप्लिकेट चालान बनवा सकता है.
>> PNB ONE से लॉग आउट करते समय फीडबैक का भी ऑप्शन दिखाई देगा.
>> उपयोगकर्ता अपने डेबिट कार्ड के लिए पिन सेट/ रीसेट कर सकता है.
>> सुकन्या समृद्धि खाते को भी पीएनबी वन ऐप से लिंक कर सकते हैं और राशि ट्रांसफर कर सकते हैं.
0 Comments