कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच ही साल 2020 ने हमसे विदा ले लिया है। नए साल यानी साल 2021 का उदय हो चुका है। जिसमें कोरोना से मुक्ति के साथ ही कई तरह की संभावना देखी जा रही है। क्रिकेट की बात करें तो यहां कोरोना ने कई महीनें तक इंटरनेशनल क्रिकेट पर काफी प्रभाव डाला। जिसमें एशिया की क्रिकेट भी काफी हद तक प्रभावित हुई।
ये हो सकती है साल 2020 में एशिया की बेस्ट टेस्ट इलेवन
एशियाई क्रिकेट की बात करें तो यहां की टीमों ने कोरोना काल के बीच एशिया से बाहर तो क्रिकेट खेली, लेकिन एशिया में कोरोना के काल में अब तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेला जा सका। लेकिन फिर भी साल 2020 में कुछ एशियाई खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया।
यहां हम आज साल 2020 के गुजरने के बाद केवल एशिया के खिलाड़ियों की चर्चा करने जा रहे हैं। जिसमें पिछले साल के प्रदर्शन के लिहाज से देखे तो कुछ खिलाड़ियों के टेस्ट की बेस्ट इलेवन में चुना जा सकता है। तो आईए डालते हैं एशिया की 2020 की बेस्ट टेस्ट इलेवन पर एक नजर…
कुशल मेंडिस- 3 मैच, 230 रन
श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए इस समय तो कुशल मेंडिस सबसे बढ़िया बल्लेबाज के रूप में साबित हो रहे हैं । कुशल मेंडिस ने पिछले कुछ समय से शानदार खेल दिखाया है। उन्होंने इसी तरह से साल 2020 में 3 टेस्ट खेले जिसमें उन्होंने करीब 58 की औसत के साथ 230 रन बनाए।
मोमिनुल हक- 2 मैच, 203 रन
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान बनाए गए मोमिनुल हक लंबे समय के बाद एक बार फिर से चर्चा में बने हुए हैं। मोमिनुल हक को लंबे समय तक टीम से बाहर रखने के बाद फिर से टीम में शामिल किया गया। पिछले साल तो उन्होंने बढ़िया खेल दिखाया जहां 2 मैचों में 67 की शानदार औसत से 203 रन बनाए।
बाबर आजम- 4 मैच, 338 रन
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम पिछले कई साल से चमक दिखा रहे हैं। उसी तरह से उनका पिछले साल भी बेहतरीन प्रदर्शन रहा। अगर बाबर आजम की बात करें तो उन्होंने साल 2020 में 4 टेस्ट खेले जिसमें 67.60 की औसत के साथ 338 रन बनाए।
अजिंक्य रहाणे( कप्तान)- 4 मैच, 272 रन
भारतीय क्रिकेट टीम के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उन्होंने लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। अजिंक्य रहाणे ने पिछले साल जो भी मैच खेले वहां बढ़िया प्रदर्शन किया। रहाणे ने पिछले साल 4 टेस्ट खेले जहां भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 272 रन बनाने में कामयाब रहे।
मोहम्मद रिजवान(विकेटकीपर)- 5 मैच, 302 रन
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने काफी प्रभावित किया है। उन्होंने लगातार मौका मिलने के बाद से शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब रहे। मोहम्मद रिजवान के लिए पिछला साल काफी बेहतर रहा। उन्होंने पिछले साल खेले 5 टेस्ट खेले जहां 302 रन बनाने में सफल रहे।
एंजेलो मैथ्यूज- 2 मैच, 277 रन
श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी रहे एंजेलो मैथ्यूज का जादू धीरे-धीरे खत्म होता जा रहा है, लेकिन इसके बाद भी वो बढ़िया प्रदर्शन करते रहे हैं। पिछले साल की ही बात करें तो मैथ्यूज ने 2 टेस्ट खेले जिसमें 1 दोहरे शतक की मदद से 277 रन बनाए।
आर अश्विन- 3 मैच, 13 विकेट
भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज आर अश्विन कमाल के गेंदबाज हैं। आर अश्विन पिछले कुछ साल से टेस्ट क्रिकेट में काफी प्रभावशाली गेंदबाज रहे हैं। आर अश्विन ने पिछले साल एशिया के बाहर भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 2020 में 3 टेस्ट मैचों में 13 विकेट लेने में सफल रहे।
यासिर शाह- 5 मैच, 18 विकेट
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के फिरकी के फनकार यासिर शाह किसी से कम नहीं है। यासिर शाह टेस्ट क्रिकेट में तो विकेट लेने में तेजी के साथ आगे बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने हर बार टेस्ट में साबित किया है। यासिर शाह ने पिछले साल भी शानदार प्रदर्शन किया जहां उन्होंने 5 मैचों में 18 विकेट हासिल किए।
जसप्रीत बुमराह- 4 मैच, 14 विकेट
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह विश्व क्रिकेट में सबसे खतरनाक गेंदबाज बन चुके हैं। बुमराह ने लगातार अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ी है। उन्होंने पिछले साल भी जो मौका मिला वहां कामयाबी हासिल की। बुमराह ने पिछले साल 4 टेस्ट मैचों में 14 विकेट झटके।
शाहिन शाह अफरीदी- 5 मैच, 14 विकेट
पाकिस्तान क्रिकेट टीम में अब मोहम्मद आमिर और वहाज रियाज जैसे गेंदबाज नहीं रहे हैं। लेकिन उनके जाने की कमी को युवा तेज गेंदबाज शाहिन शाह अफरीदी ने बिल्कुल भी नहीं खेलने दी। शाहिन शाह अफरीदी ने पिछले साल काफी शानदार प्रदर्शन किया। जिन्होंने 5 मैचों में 14 विकेट झटके।
लसिथ एंबुलडेनिया- 2 मैच, 13 विकेट
श्रीलंका क्रिकेट टीम महान स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन के कारण स्पिन में काफी खतरनाक टीम रही। लेकिन फिलहाल उनकी टीम संघर्ष कर रही है। इसी संघर्ष के बीच उनकी टीम के पास युवा स्पिन गेंदबाज लसिथ एंबुलडेनिया सामने आए हैं। पिछले साल एंबुलडेनिया का काफी शानदार प्रदर्शन रहा, जिन्होंने 2 मैचों में 13 विकेट झटके।
0 Comments