वर्तमान समय में इन 5 विकेटकीपर्स को माना जाता है सबसे बेहतरीन विकेटकीपर







क्रिकेट के मैदान में अक्सर ही बल्लेबाज और गेंदबाजों की चर्चा होती रहती है। बल्लेबाजों के रिकॉर्ड या प्रदर्शन पर या फिर गेंदबाजों के खेल पर विश्लेषण होता रहता है। गेंदबाजों और बल्लेबाजों का जितना अहम रोल किसी टीम के लिए किसी भी मैच में होता है, वैसा ही रोल विकेटकीपर का भी होता है। विकेट के पीछे के रक्षक यानी विकेटकीपर को काफी अहम अंग माना जाता है।

रैंकिंग के अनुसार इस समय के 5 बेहतरीन विकेटकीपर

विकेटकीपर की भूमिका क्रिकेट के मैदान में अलग ही रहती है। जिसे हर गेंद पर सजग और चुस्त रहना होता है। विश्व क्रिकेट में एक से एक शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज मिले हैं, जो ना केवल विकेटकीपिंग बल्कि ऑलराउंडर के रूप में यानी बल्लेबाजी में भी योगदान देते हैं।

मौजूदा समय की बात करें तो कई बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। साल 2021 की शुरुआत पर आज हम वर्तमान समय के 5 बेहतरीन विकेटकीपर के बारे में चर्चा करते हैं जिनकों रैंकिंग के अनुसार रखा जा सकता है कुछ इस तरह

टिम पेन

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में ब्रेड हैडिन के जाने के बाद कई विकेटकीपर आए और गए। लेकिन पिछले 3 साल से ऑस्ट्रेलिया के लिए इस टीम में विकेटकीपर की जिम्मेदारी को टिम पेन संभाल रहे हैं। टिम पेन एक बेहतरीन विकेटकीपर हैं, जिन्होंने हाल ही में विकेटकीपर के रूप में एक बड़ा कमाल किया था। टिम पेन मौजूदा समय में टीम के कप्तान हैं।

 

टिम पेन ऑस्ट्रेलिया के लिए विकेट के पीछे कोई चूक नहीं रख रहे हैं, जो लगातार बढ़िया विकेटकीपिंग कर रहे हैं। वो वैसे ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम का ही हिस्सा हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 103 पारियों में 208 शिकार करने में कामयाब रहे हैं।

बीजे वाटलिंग

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए लिए वैसे तो ब्रैंडन मैकुलम सबसे बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज रहे हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए मैकुलम के खेलने के दौरान से ही विकेट के पीछ की जिम्मेदारी बीजे वाटलिंग संभाल रहे हैं। वीजे वाटलिंग एक शानदार विकेटकीपर तो हैं साथ ही बढ़िया बल्लेबाजी कर लेते हैं।

बीजे वाटलिंग ने कई बार अपनी विकेटकीपिंग से प्रभाव छोड़ा है, तो साथ ही बल्लेबाजी में वो हमेशा ही टीम को संकट की घड़ी में साथ देते हैं। नीचले क्रम पर बीजे वाटलिंग बल्लेबाजी करते नजर आते हैं। विकेटकीपिंग के तौर पर उन्होंने अब तक न्यूजीलैंड के लिए 134 पारियों में 255 शिकार करने में सफल रहे हैं।

जोस बटलर

विश्व क्रिकेट में इस समय की बात करें तो सबसे बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज में इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर का नाम आता है। जोस बटलर पिछले कुछ सालों से इंग्लैंड के लिए तीनों ही फॉर्मेट में एक खास हिस्सा बन चुके हैं। बटलर ने अपनी विकेटकीपिंग के अलावा अपनी आक्रम बल्लेबाजी से अलग ही पहचान बना डाली है।

जोस बटलर विकेट के पीछे भी काफी चपलता के साथ रहते हैं। जिनकी विकेटकीपिंग का कई जवाब ही नहीं है। उन्होंने तीनों ही फॉर्मेट में कमाल की विकेटकीपिंग की है। जिसमें उन्होंने अब तक 248 पारियों में मिलाकर कुल 329 शिकार को अपने नाम किया है।

रिद्धीमान साहा

भारतीय क्रिकेट टीम में सबसे महान विकेटकीपर कौन थे तो इस बारे में पूछने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि इसमें एक ही नाम है वो हैं महेन्द्र सिंह धोनी… लेकिन जब महेन्द्र सिंह धोनी के बाद की बात करें तो भारत के लिए विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी को रिद्धीमान साहा संभाल रहे हैं। भारत के लिए सीमित ओवर की क्रिकेट में तो कई विकेटकीपर देखने को मिले।

लेकिन जब टेस्ट की बात करें तो रिद्धीमान साहा कमाल के विकेटकीपर साबित हुए हैं। रिद्धीमान साहा टेस्ट एक शानदार विकेट के रूप में अपने आपको स्थापित कर चुके हैं। भले ही साहा को टेस्ट क्रिकेट ही खेलने का मौका मिल रहा है, लेकिन मौजूदा समय में वो जबरदस्त विकेटकीपर के रूप में माने जाते हैं। साहा ने 37 मैचों मं 103 शिकार कर चुके हैं।

 

क्विंटन डी कॉक

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम में एक दौर में मार्क बाउचर का बड़ा नाम था। मार्क बाउचर के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम को कुछ समय तक परमानेंट विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए मुश्किलें हुई लेकिन कुछ ही सालों में उन्हें क्विंटन डी कॉक के रूप में एक बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज मिला। जिसका आज एक खास पहचान बन चुकी है।

क्विंटन डी कॉक दक्षिण अफ्रीका की टीम में मौजूदा समय में विकेट के पीछे की जिम्मेदारी को तो बखूबी संभाल रहे हैं तो साथ ही बल्लेबाज के रूप में भी कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। क्विंटन डी कॉक मौजूदा समय के सबसे अच्छे विकेटकीपर बल्लेबाज माने जाते हैं। विकेट के पीछे उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जो अब तक तीनों ही फॉर्मेट में 245 मैचों में 427 शिकार कर चुके हैं।

Post a Comment

0 Comments