बिहार: स्कूल-कॉलेजों में जरूरी होगी 6 फीट की दूरी, बिना मास्क नहीं होगी क्लास में इंट्री, एक साथ गेट से बाहर निकलने पर रहेगी पाबंदी





कल से स्कूल-कॉलेजों में 8वीं से ऊपर की पढ़ाई शुरू हो रही है। 9 महीने बाद खुल रहे शिक्षण संस्थानों में व्यवस्था बदली-बदली रहेगी। कोरोना काल में अभिभावकों के लिए यह जानना जरूरी है कि बच्चों को स्कूल में किस तरह की सावधानियां बरतने की जरूरत होगी। 18 साल से नीचे के बच्चों के लिए अभी कोरोना वैक्सीन बनी भी नहीं है। इसलिए आपके बच्चों के लिए यह बड़े काम की खबर है। भास्कर यह बता रहा है कि कोरोना संक्रमण से बचे रहने के लिए विद्यार्थी, अभिभावक और शिक्षकों को क्या-क्या जानना जरूरी है।


विद्यार्थियों को मानने होंगे ये नियम


कोरोना काल में स्कूल और कोचिंग में जाने के लिए विद्यार्थियों को पूरी सावधानी बरतनी होगी। मास्क पहन कर ही स्कूल जाना होगा।


मास्क की अदला-बदली से बचना होगा


अनावश्यक रूप से किसी चीज को नहीं छूना होगा


नियमित अंतराल पर साबुन से हाथों को धोते रहना होगा


अभिभावकों को रखना होगा ख्याल
बिना मास्क के बच्चों को घर से नहीं भेजना होगा। उन्हें बताना होगा कि वे किसी से मास्क की अदला-बदली नहीं करें। बाहर का खाना न खाएं। घर से टिफिन पैक कर उन्हें जरूर दें। घर से ही पका-पकाया पौष्टिक भोजन दिया जाए। अगर विद्यार्थी स्कूल या कोचिंग नहीं जाना चाहते और घर में ही रहकर पढ़ाई करना चाहते हैं तो इसके बारे में खुलकर अपने अभिभावक को बताना होगा। स्कूल और कोचिंग की यह जवाबदेही होगी कि वे ऐसे विद्यार्थियों के लिए योजनाबद्ध तरीके से अनुश्रवण की व्यवस्था करें।


स्कूल में शिक्षकों को ये सुनिश्चित कराना होगा


स्टूडेंट के बीच कम से कम छह फीट की दूरी के साथ बैठने की व्यवस्था हो


स्कूल में एक सीध का बेंच-डेस्क हो तो इसे भी छह फीट की दूरी पर बैठने की व्यवस्था की जाए


शिक्षक के स्टाफ रूम, कार्यालय या गेस्ट रूम में भी छह फीट की दूरी पर बैठने की व्यवस्था रहे


शैक्षणिक संस्थान के सभी गेट को आगमन और प्रस्थान के समय खुला रखना है, जिससे एक जगह भीड़ इकट्ठी न हो


संस्थानों-स्कूलों के वर्ग में, बाहरी नोटिस बोर्ड और दीवार पर सामाजिक दूरी का पालन करने, मास्क लगाने, सैनिटाइजेशन, हाथ-सफाई, जहां-तहां थूंकने पर प्रतिबंध के संबंध में मुद्रित पोस्टर लगाया जाए


हाथ सफाई स्थल, पेयजल केन्द्र, टॉयलेट के बाहर जमीन पर वृताकार चिन्ह छह फीट की दूरी पर निशान बनवाया जाए


परिवहन के दौरान भी रखनी है सावधानी


कोरोना काल में शुरू हो रहे स्कूलों और कोचिंग में बच्चों के बीच सामाजिक दूरी का अनुपालन कराने के लिए गाड़ियों में इसका पूरा ध्यान रखना होगा।


बच्चों को लाने-ले जाने वाली गाड़ियों का पहले पूरी तरह से सैनिटाइजेशन करना होगा


स्कूल और कोचिंग के प्रवेश और निकास द्वार पर विभिन्न वर्गों के अनुसार क्रमवार समय निर्धारित कर उसे चिह्नित किया जाए, ताकि बच्चों की भीड़ न लगे और दूरी मेंटेन रहे।


बच्चों को लाने और घर छोड़ने से पहले दिन में दो बार बसों को सैनिटाइज किया जाए


बिना मास्क के बच्चों को गाड़ी में न बैठाया जाए


चढ़ने-उतरने के समय सामाजिक दूरी का पालन सुनिश्चित हो


बस पर चढ़ने से पहले बच्चों की थर्मल स्क्रीनिंग हो


गाड़ियों की खिड़की में पर्दे ना लगाएं


बस में हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था हो


Post a Comment

0 Comments