कैंसर की वजह से भारत में हर साल कई लोगों की मौत हो रही है। कैंसर की पहली स्टेज में ही शरीर इसके संकेत देने लगता है। इन संकेतों को पहचान लिया जाए तो इस बीमारी का इलाज हो सकता है। वरना यह बीमारी लाइलाज हो जाती है। बड़े सितारे या खिलाड़ी कैंसर की बीमारी होने पर विदेश जाकर इलाज करवाते हैं। और ठीक भी हो जाते हैं। कैंसर की बीमारी का इलाज भारत में भी संभव है। आइए कैंसर की बीमारी के शुरुआती लक्षणों के बारे में जानते हैं। कैंसर की पहली स्टेज में शरीर में दिखाई देने लगते हैं ये 8 बदलाव, जरूर जानें।
शरीर के किसी अंग पर चोट लगने के बाद खून का लगातार बहना कैंसर की बीमारी का लक्षण हो सकता है। इसके अलावा मलाशय के द्वार से खून निकलना शरीर में कोलोन कैंसर की बीमारी का लक्षण भी हो सकता है।
दुनिया में लगभग 18% लोगों को शौच में बदलाव जैसे सोच के समय, मल और आकार की वजह से भी कैंसर की बीमारी हो सकती है। ये सब कैंसर के लक्षण हैं। ऐसे लक्षण दिखाई दे तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।
अगर अचानक से आपके शरीर का वजन बहुत तेजी से घट रहा है तो यह कैसर का लक्षण हो सकता है। कैंसर होने पर शरीर का वजन 1 माह में 4-5 किलो तक कम हो सकता है।
अगर आपके शरीर में छोटी-छोटी गांठें बनकर बड़ा आकार ले रही है तो इसे नजरअंदाज नहीं करें। और तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।
अगर आपके शरीर के किसी अंग पर बिना चोट के ही अचानक से सूजन आ जाती है तो ऐसे में तुरंत डॉक्टर से जांच करवाएं। यह कैसर की बीमारी का लक्षण हो सकता है।
लगातार कई दिनों से उल्टी होना और उल्टी के साथ खून आना पेट में कैसर की बीमारी का लक्षण भी हो सकता है। इसे नजरअंदाज नहीं करें।
अचानक से आंखों की रोशनी कमजोर होना और सिर में हमेशा तेज दर्द होना आपके दिमाग में कैसर की बीमारी का लक्षण भी हो सकता है।
अगर आपको बहुत दिनों से खांसी और बलगम की बीमारी है। और सांस लेने में परेशानी होती है तो यह आपके शरीर में फेफड़ों में कैसर की बीमारी का संकेत भी हो सकता है।
0 Comments