‘बिग बॉस’ का घर हर लम्हे का गवाह बनता है। प्यार मारधाड़ नफरत झगड़ा राजनीति और आंसू… यहां सब देखने को मिलता है। ऐसा ही एक नज़ारा आज ‘बिग बॉस 14’ के घर में कैद होगा जो अब तक का सबसे खूबसूरत नज़ारा होगा।
नई दिल्ली, जेएनएन। ‘बिग बॉस’ का घर हर लम्हे का गवाह बनता है। प्यार, मारधाड़, नफरत, झगड़ा, राजनीति और आंसू… यहां सब देखने को मिलता है। ऐसा ही एक नज़ारा आज ‘बिग बॉस 14’ के घर में कैद होगा जो अब तक का सबसे खूबसूरत नज़ारा होगा, क्योंकि आज घर में कंटेस्टेंट्स से मिलने आएंगे उनके घर वाले। कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर आज के एपिसोड के प्रोमो शेयर किए हैं। जिसमें राहुल वैद्य की मां, एजाज़ ख़ान के भाई,निक्की तंबोली की मां और अभिनव शुक्ला की ख़ास दोस्त बिग बॉस हाउस में नज़र आ रहे हैं।
वीडियो में दिख रहा है कि पहले राहुल की मां आती हैं जिन्हें देखकर राहुल भावुक हो जाते हैं। सिंगर की मां कहती हैं कि उन्होंने बाहर बेटे की शादी की तैयारियां कर रखी हैं। इसके बाद निक्की तंबोली की मां आती हैं जिन्हें देखकर निक्की फूट फूटकर रोने लगती हैं। निक्की मां से कहती हैं कि ‘यहां मुझे सब बदतमीज़ कहते हैं’। जिसके बाद निक्की की मां उन्हें समझाती हैं कि ‘तू अपने गेम खेल... जिसे जो बोलना है बोलने दे...यहां कभी न कभी कोई न कोई धोखा देगा क्योंकि यहां सब खेलने की आए हैं’। निक्की और उनकी मां की बातें सुनकर सभी भावुक हो जाते हैं।
इसके बाद अभिनव शुक्ला से मिलने उनकी दोस्त और टीवी एक्ट्रेस शिल्पा सख्लानी आती हैं। वो अभिनव को कहती हैं तो आप अच्छा खेल रहे हो। इसके बाद रुबीना से कहती हैं, 'रुबीना पर हम सबको गर्व है' शिल्पा की बातें सुनकर रुबीना भावुक हो जाती हैं। इनके बाद अली को वीडियो के जरिए उनके परिवार से मिलवाया जाता है जिन्हें देखकर अली बहुत भावुक हो जाते हैं और ये देखकर जैस्मिन भसीन भी भावुक हो जाती हैं।
0 Comments