वैसे तो अंबानी को हर कोई जानता है और ये भी जानता है कि अंबानी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। हम सबके मन में कहीं न कहीं ये जानने की इच्छा जरूर रहती है कि हम सबके मन में रहती है। जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि मुकेश अंबानी का घर दुनिया के टॉप 10 महंगे घरों में शामिल है। इतना ही नहीं अंबानी और उनका परिवार लग्जरीयस लाइफ स्टाइल बिताने के लिए जाने जाते हैं।
इनके यहां महंगी चीजों का प्रयोग किया जाता है जैसे गाड़ी, घड़ी, कपड़े, मोबाइल फोन आदि ये सभी चीजें हमारी सोच से भी परे होते हैं जिनका ये इस्तेमाल आमतौर पर करते हैं। आपको इनकी कीमत जानकार हैरानी होगी। हम सब चाहते है कि हम भी महंगे से महंगे चीजों का प्रयोग करें खासकर हर कोई ये चाहता है कि उसके हाथ में जो मोबाइल फोन हो वो सबसे महंगा हो।
वैसे तो मुकेश अंबानी परिवार के अधिकतर लोग ब्लैकबेरी मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं की नीता अंबानी के हाथ में जो मोबाइल फोन रहता है वो दुनिया का सबसे महंगा मोबाइल फोन है जिसका नाम फाल्कन सुपरनोवा आईफोन 6 है। इतना ही नहीं इस फोन के पीछे आप देखेंगे तो पिंक कलर का डायमंड लगा है जिसकी कीमत 48.5 मिलियन डॉलर है भारत में पैसे के लिए कीमत लगभग 315 करोड़ रूपये है। ये फोन कंपनी ने 2014 में ही लॉंच कर दिया था जिसे कुछ खास लोग के आर्डर करने के बाद ही बनाया जाता है।
इस फ़ोन की खासियत ये है कि इसकी पूरी बॉडी 24 कैरेट सोना और गुलाबी सोना से बनाया गया है, मजबूती के लिये इसमें प्लैटनियम की परत का इस्तेमाल किया गया है, इसके पीछे लगा हुआ गुलाबी हिरा इस फोन को हैक करने से बचाता है इससे कोई हैक नहीं कर सकता अगर कोई कोशिश भी करता है तो यह इसकी सूचना तुरंत देगा।
0 Comments