मशहूर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के अफेयर की खबरें करीब दो सालों से मीडिया में छाई हुई हैं. हालांकि अभी तक दोनों ने इसपर चुप्पी साध रखी है, लेकिन आए दिन दोनों एक दूसरे के घर पर स्पॉट कर लिए जाते हैं. जहां हाल ही में विक्की, कैटरीना की क्रिसमस पार्टी का हिस्सा बने थे वहीं लगता है कि ये कपल कैमरे से छुपते हुए नए साल का जश्न भी साथ मना रहा है.
बीते काफी समय से कैटरीना कैफ और विक्की कौशल एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, ऐसा बज़ इंडस्ट्री में बना हुआ है जिसके बाद दोनों ही अपने रिलेशन को लेकर काफी सतर्क बने रहते हैं. वह साथ में कम ही नजर आते हैं और साथ कैमरे पर आने से बचते हैं. लेकिन फिलहाल नए साल पर सामने आई तस्वीर से वह सुर्खियों में गए.
अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर करते हुए अपने फैंस को नए साल की शुभकामना दी है. इस तस्वीर में वह अपनी बहन इसाबेल कैफ के साथ दिखा रही हैं. वहीं विक्की कौशल ने जिस तस्वीर को शेयर करते हुए अपने फैंस को नए साल की शुभकामना दी है, उसमें वह अपने भाई सनी कौशल के साथ नजर आए हैं.
0 Comments