दीपिका-रणवीर की समझदारी और रणबीर-आलिया की लापरवाही को बयां कर रही ये तस्वीर, भड़के फैंस





राजस्थान के सवाई माधोपुर शहर के पास रणथम्भोर नेशनल पार्क में इस समय फिल्मी हस्तियों के पहुंचने से चार चांद लगे हुए हैं। बॉलीवुड के बड़े सितारों में शामिल रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इस समय राजस्थान में छुट्टियां मनाने गए हुए हैं।


रणथम्भोर नेशनल पार्क में दिखे ये सितारे 

राजस्थान के सवाई माधोपुर शहर के पास रणथम्भोर नेशनल पार्क में इस समय फिल्मी हस्तियों के पहुंचने से चार चांद लगे हुए हैं। बॉलीवुड के बड़े सितारों में शामिल रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इस समय राजस्थान में छुट्टियां मनाने गए हुए हैं। शनिवार की सुबह कड़ी ठंड के बीच यह फिल्मी सितारे रणथम्भोर नेशनल पार्क में स्पॉट किए गए। इन सितारों की एक तस्वीर ट्वीटर पर साझा की गई है जिस पर लापरवाही और समझदारी दोनों ही साफ देखी जा सकती है। एक तस्वीर में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने चहरे पर मास्क लगा रखा है वहीं दूसरी तरफ उनके साथ में ही रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी खड़े हैं जो कोरोना वायरस प्रोटोकोल का पालन न कर बेपरवाह बिना मास्क के नजर आ रहे हैं। इनकी इस तस्वीर साझा करने के बाद फैंस भड़क उठे हैं। कई फैंस ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इन्हें कोरोना प्रोटोकोल का पालन करने की सलाह दी है।

#AliaBhatt#RanbirKapoor#RanveerSingh and #DeepikaPadukone clicked together in Ranthambore. pic.twitter.com/yxFbPOHS82

— Filmfare (@filmfare) January 2, 2021


राजस्थान में मनाया नए साल

बता दें कि बॉलीवुड के ये चारों सबसे चर्चित सितारों ने इस बार राजस्थान में नए साल का जश्न मनाया है। वह पिछले चार दिन से राजस्थान में ही हैं और वहां जमकर एक दूसरे के लिए टाइम स्पेंड कर रहे हैं।

#RanveerSingh and #DeepikaPadukone snapped on a jeep safari in Ranthambore with the latter's parents. pic.twitter.com/SeSsTOAnB6

— Filmfare (@filmfare) January 2, 2021


राजस्थान में रणबीर-आलिया कर सकते हैं सगाई

ऐसी खबर आ रही है कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट राजस्थान में सगाई करने का सोच रहे हैं। पिछले काफी समय से यह दोनों सितारे रिलनेशनशिप में हैं और इनकी सगाई करने की खबरें भी कई बार आई हैं, मगर इस बार ऐसा लगता है कि राजस्थान में इन दोनों सितारों की सगाई हो जाएगी।

Post a Comment

0 Comments