आईपीएल बीच में छोड़ने के मसले पर आखिरकार सुरेश रैना ने तोड़ी चुप्पी


बीते साल 2020 में हुआ आईपीएल कई वजहों से सुर्खियों में रहा. पहली सबसे बड़ी वजह तो कोरोना महामारी के बीच लीग का आयोजन रहा. इसके अलावा लीग के दौरान कई टीमों और लेकर आए फ़ैसले भी क्रिकेट फ़ैंस के लिए चौंकाने वाले रहे.

इन्हीं में से एक फ़ैसला पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ सुरेश रैना का भी रहा. रैना ने इसी साल 15 अगस्त को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान किया था. इसके बाद माना जा रहा था वो आईपीएल में चेन्नई के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे. लेकिन बाद में उन्होंने लीग से अपना नाम लेकर सभी क्रिकेट फ़ैंस को चौंका दिया था.

संदिग्ध हालात में आईपीएल से वापस लौटे थे रैना

बात उस वक़्त की है सभी क्रिकेट फ़ैंस रैना को आईपीएल में खेलते हुए देखने के लिए बेहद उत्सुक थे. लेकिन संदिग्ध परिस्थितियों में पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ ने लीग  से अपना नाम वापस ले लिया. रैना की इस तरह टूर्नामेंट से वापसी का चेन्नई सुपर किंग्स और टीम मैनेजमेंट पर काफ़ी नकारात्मक असर पड़ा.

टीम के मालिक श्रीनिवासन ने रैना के इस फ़ैसले के बाद अपनी राय और नाराज़गी का खुल कर इज़हार किया था. इसके बाद कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स की ओर से कुछ विवादित बयान भी सामने आए. जिनका जवाब देना रैना ने ज़रूरी नहीं समझा.

आप ज़िंदगी में केवल एक चीज़ से नहीं बंध सकते – रैना

इसके अलावा ये भी कयास लगाए जा रहे थे कि रैना ने लीग छोड़ने का ये फ़ैसला बिल्कुल तुरंत लिया था. लेकिन इस पूर्व खिलाड़ी ने इस  मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अपने फ़ैसले की असल वजह बताई है. रैना का बयान उस वक़्त आया जब उनके फ़ैसले पर काफ़ी सवाल उठाए जा रहे थे.

रैना ने इस मसले  पर अपनी बात रखते हैं हुए कहा कि,

“अगर आप तैयार नहीं है या  चीज़ों को लेकर खुश नहीं हैं, तो आपको वापस चला जाना चाहिए. मैं किसी को जबरदस्ती कुछ भी करने की सलाह नहीं दूंगा. कई बार सफ़लता आपके सर चढ़ जाती है, जिसको संभालना बेहद ज़रूरी है. चेन्नई सुपर किंग्स हमेशा मेरे लिए एक परिवार थी. सीनियर प्लेयर्स काफ़ी अच्छे से एक साथ रहे. मेरा किसी से कुछ भी ज़ाती मसला नहीं था.”


मुझे आईपीएल छोड़ने का कोई अफ़सोस नहीं, मेरे परिवार को मेरी ज़रूरत थी – रैना

बाद में रैना ने एक और अखबार से बात करते हुए कहा कि,

“मुझे कोई अफ़सोस क्यों होगा, मैंने अपने परिवार और मेरे बच्चों के साथ एक बेहतर वक़्त बिताया. मैं वाक़ई में अपने परिवार के पास वापस आना चाहता था. पंजाब में एक घटना घटी जहाँ मेरे परिवार को मेरी ज़रूरत थी (रैना के अंकल और उनके कज़न्स की एक लूट की घटना में हत्या कर दी गई थी).

मेरी पत्नी को कोरोना महामारी के दौरान मेरी ज़रूरत थी. मैं 20 साल से क्रिकेट ही खेल रहा हूं और अब फिर खेलूंगा. लेकिन जब आपके परिवार को आपकी ज़रूरत पड़े तो आपका उस वक़्त वहाँ मौजूद होना बेहद ज़रूरी है.”




Post a Comment

0 Comments