अनिल कपूर ने कपिल शर्मा को ऑफर की थीं कई फिल्में, कॉमेडियन ने रिजेक्ट किए सारे प्रोजेक्ट





कपिल शर्मा शो में इस रविवार को अनिल कपूर नजर आएंगे। जाहिर है कि वो अपनी नेटफ्लिक्स की फिल्म AK vs AK की प्रमोशन करते दिखेंगे। लेकिन इस बीच उन्होंने कपिल शर्मा के बारे में एक खुलासा किया है। अनिल ने बताया कि उन्होंने कपिल शर्मा को कितने प्रोजेक्ट्स ऑफर किए थे।

कपिल ने खुद इसका एक वीडियो अपने अकाउंट पर पोस्ट किया है, अनिल कहते हैं कि वो कपिल को इतनी फिल्में ऑफर करते हैं लेकिन वो क्यों मना कर देते हैं। इसके बाद कपिल खुद बताते हैं कि अनिल ने उन्हें 24 नाम की सीरीज के लिए ऑफर किया था लेकिन तब कपिल अपना शो शुरू करने वाले थे इसलिए मना कर दिया था।

इसके बाद वीडियो में दोनों की बातों से पता चलता है कि कपिल को अनिल ने 'वो सात दिन' को दोबारा बनाने के लिए पूछा था। इसके अलावा अनिल कपूर की प्रियदर्शन की फिल्म तेज और मुबारकां भी ऑफर हुई थी।

अनिल कपूर फिल्मों की बात करते बोलते हैं कि वो खुद अब कपिल के पिता का रोल करना चाहेंगे लेकिन कपिल मजाक करते हुए कहते हैं कि वो अनिल के सामने खुद पिता लगने लगेंगे क्योंकि अनिल आज भी जवान दिखते हैं। 

Post a Comment

0 Comments