'सिंगल कर लें वरना डांट पड़ जाएगी', माइक पर कैद हुई पाकिस्तानी बल्लेबाज की ये मजेदार बातें





न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में जारी दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन पाकिस्तानी टीम महज 297 रन पर सिमट गई...


मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही।

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही।

Highlightsपाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच।माइक में कैद हुई पाकिस्तानी बल्लेबाजों के बीच मजेदार बातचीत।

New Zealand vs Pakistan, 2nd Test: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच क्राइस्टचर्च में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मुकाबले के पहले दिन पाकिस्तान की टीम सस्ते में सिमट गई। इस दौरान पाकिस्तान के निचले क्रम के बल्लबाजों के बीच कुछ बात स्टंप माइक पर कैद हो गई, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

स्टंप माइक में कैद हुई नसीम-अब्बास के बीच मजेदार बातचीत

दरअसल ये वाकया पाकिस्तान की पारी के 83वें ओवर का है। टीम उस वक्त तक 9 विकेट गंवाकर 293 रन बना चुकी थी। मोहम्मद अब्बास 1 गेंद खेल चुके थे और उनका खाता नहीं खुला था, जबकि नसीम शाह ने 8 रन जुटा लिए थे।

इसी बीच नसीम शाह ने मोहम्मद अब्बास को समझाते कहा, "अब्बास भाई, आपको पता है सारी जिम्मेदारी मेरे ही ऊपर है। सिंगल कर लें वरना डांट पड़ जाएगी।"

The conversation between Abbas and Naseem Shah
I love it#NZvPAK#PAKvNZ#Pakistanpic.twitter.com/7uhbijkF2E

— RaNa BilaL (@AB18PK) January 3, 2021


शतक से चूके अजहर अली, जेमीसन ने झटके 5 विकेट

तेज गेंदबाज काइल जेमीसन के कहर के बीच पाकिस्तान ने अनुभवी अजहर अली की 93 रन की पारी की मदद से न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के बारिश से प्रभावित पहले दिन रविवार को अपनी पहली पारी में 297 रन बनाए।  

Stumps in Christchurch

Trent Boult picks up the last wicket to bowl Pakistan out for 297!

Who impressed you the most today?#NZvPAK scorecard: https://t.co/eVFtwym5wgpic.twitter.com/iqGiW4S0L0

— ICC (@ICC) January 3, 2021


अपना छठा टेस्ट मैच खेल रहे जेमीसन ने अतिरिक्त उछाल और मूवमेंट से बल्लेबाजों को खासा परेशान किया तथा 69 रन देकर पांच विकेट लिए। उनके अलावा टिम साउथी और बोल्ट ने दो–दो, जबकि हेनरी ने एक विकेट लिया। न्यूजीलैंड पहला टेस्ट मैच 101 रन से जीतकर दो मैचों की शृंखला में 1-0 से आगे चल रहा है।

Post a Comment

0 Comments